Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Instagram पर R Madhavan की मां का डेब्यू, आते ही बेटे को लगा दी डांट, कहा- 'बंद कर दे...'

    R Madhavan तो सोशल मीडिया पर राज करते ही थे अब उनकी मां सरोजा रंगनाथन भी उन्हें टक्कर देने के लिए मैदान में उतर आयी हैं। माधवन की मां ने इंस्टाग्राम पर कदम रखा है। उन्होंने पहला पोस्ट अपने बेटे के साथ पोस्ट किया और साथ ही उन्हें एक नसीहत भी दे डाली। उनका पहला ही पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 23 Jun 2024 06:09 PM (IST)
    Hero Image
    आर माधवन की मां ने इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत में आर माधवन को एक बेहतरीन कलाकार के रूप में जाना जाता है, लेकिन पर्सनल लाइफ में वह एक परफेक्ट फैमिली मैन हैं। एक अच्छे पिता और पति होने के साथ-साथ वह एक अच्छे बेटा भी हैं, लेकिन चाहे वह जितने अच्छे बेटे हों, मां से डांट पड़ना तो लाजमी है। हाल ही में, कुछ ऐसा ही हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर माधवन की मां सरोजा रंगनाथन (Saroja Ranganathan) लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर डेब्यू किया है। माधवन की मां ने इंस्टाग्राम पर कदम रखा और अपना पहला पोस्ट बेटे के लिए किया, जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।

    माधवन के साथ मां ने शेयर कीं फोटोज

    22 जून को आर माधवन की मां ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है। सरोजा ने पहला पोस्ट अपने बेटे माधवन के साथ किया और वो भी उन्हें डांटने के लिए। उन्होंने बेटे के साथ दो तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें दोनों प्यारे अंदाज में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। ब्लू कलर की टी-शर्ट में माधवन क्लीन शेव में हैंडसम लग रहे हैं। वहीं उनकी मां रेड और येलो सूट में दिख रही हैं।

    यह भी पढ़ें- फिल्मों में एंट्री करने से पहले इन TV Serials में काम कर चुके हैं आर माधवन, कुछ इतने पुराने की पहचानना भी मुश्किल

    R Madhavan Mother

    मां ने माधवन को लगाई डांट

    शैतान एक्टर की मां ने फोटोज शेयर करते हुए बेटे को डांट लगाई हैं। दरअसल, उन्हें बेटे का दाढ़ी बढ़ाना बिल्कुल नहीं पसंद है। इसीलिए बेटे की क्लीन शेव के बाद उन्होंने उनके साथ फोटो क्लिक कराई। सरोजा ने कैप्शन में लिखा, "मुझे पसंद है, जब मेरा बेटा क्लीन शेव में होता है। आज मुझे उसकी दाढ़ी बनाने के बाद उसकी तस्वीर लेनी पड़ी ताकि मैं उसे बता सकूं कि वह हमेशा अपनी सफेद दाढ़ी रखना बंद कर दे।"

    R Madhavan

    आर माधवन की मां के इस पोस्ट ने फैंस का दिल छू लिया है। नील नितिन मुकेश ने कमेंट बॉक्स में लुकिंग फैब कहकर अपना प्यार लुटाया। वहीं, रोहित रॉय ने माधवन की मां की बात से सहमती जताई। फैंस ने भी कमेंट किया कि क्लीन शेव में वह 20 साल के लगते हैं, इसलिए उन्हें अपनी मां की बात सुननी चाहिए। 

    यह भी पढ़ें- R Madhavan और मिनी माथुर की इस तस्वीर को देख पहचानना हुआ मुश्किल, करियर के शुरुआती दौर में दिखते थे ऐसे