Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Queen Elizabeth II Death : जब अमिताभ बच्चन ने ठुकरा दिया था शाही परिवार का न्योता, शामिल न होने की ये थी बड़ी वजह

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2022 11:53 AM (IST)

    आपको बता दें की क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के बड़े बेटे किंग चार्ल्स के 2 बेटे हैं। जिनमें बड़े का नाम प्रिंस विलियम और छोटे का प्रिंस हैरी है। प्रिंस विलियम की शादी केट मिडिलटन से हुई है और उनके 2 बेटे और एक बेटी हैं।

    Hero Image
    Photo Credit : Queen Elizabeth Amitabh Bachchan Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Queen Elizabeth II Death : क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनके निधन के साथ ही ब्रिटेन शाही परिवार में एक युग का अंत हो गया। 96 साल की क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से आज पूरी दुनिया में शोक पसरा हुआ है। हर कोई उनके जाने के गम में दुखी है और उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहा है। हैं। एलिजाबेथ के निधन के बाद अब उनके बड़े बेटे चार्ल्स ब्रिटेन के नए राजा होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्वीन के साथ कई दिलचस्प किस्से भी जुड़े हैं। क्वीन ने भले ही अपनी शादी परिवार के कार्यभार को बखूबी संभाला है, लेकिन उनका दिलचस्पी हमेशा से ही फिल्मों और उनसे जुड़े लोगों में रही हैं। ऐसे में एलिजाबेथ के निधन की खबर सुनकर महानायक अमिताभ बच्चन सदमे में होने के साथ ही एक बात को लेकर काफी अफसोस कर रहे हैं। उनके अफसोस करने के पीछे की वजह है कि एक बार उन्होंने क्वीन एलिजाबेथ की तरफ से भेजा गया न्योता ठुकरा दिया था। आइए जानते हैं इसके पीछे आखिर क्या वजह थी....

    अमिताभ बच्चन को भेजा गया था न्योता

    दरअसल, साल 2017 फरवरी के अंत में क्वीन एलिजाबेथ ने शाही परिवार की तरफ से बकिंघम पैलेस में एक शानदार इवेंट का आयोजन किया था। इस इवेंट का नाम ‘यूके.इंडिया ईयर ऑफ कल्चर‘ रखा गया था। इसमें शामिल होने के लिए दुनिया भर से गिने-चुने ओर बेहद खास मेहमानों को ही न्योता भेजा गया था। इस इवेंट लिस्ट में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल था। हालांकि, अमिताभ ने महारानी के इस ग्रैंड आयोजन के निमंत्रण को ठुकरा दिया था।

    यह भी पढ़ें : Queen Elizabeth II Death : जब कमल हासन की फिल्म सेट पर पहुंचीं थीं क्वीन एलिजाबेथ, एक सीन के लिए खर्च किये थे इतने करोड़

    बिग बी ने इस वजह से ठुकराया था क्वीन का न्योता

    अमिताभ बच्चन ने बाद में क्वीन के आमंत्रण को ठुकराने के पीछे की वजह भी बताई थी। बाद में अमिताभ बच्चन के पब्लिसिस्ट ने स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा था, ‘जी हां, मिस्टर बच्चन को महारानी एलिजाबेथ की तरफ से बकिंघम पैलेस में आयोजित इवेंट में शामिल होने के लिए बेहद ही खास न्योता मिला है, लेकिन दुर्भाग्यवश अपने पहले से किए कमिटमेंट्स की वजह से वो इसमें शरीक नहीं हो पाएंगे।‘

    comedy show banner
    comedy show banner