Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonnalli Seygall Baby: मां बनीं एक्ट्रेस, बेटी को दिया जन्म, डांस करते नजर आए पति

    सोनाली सहगल ने 7 जून 2023 को आशेष सजनानी के साथ सात फेरे लिए थे। कपल ने पांच साल तक एक दूसरे को डेट किया लेकिन अपने रिश्ते के बारे में किसी को कानों-कान खबर नहीं होने दी। अगस्त में सोनाली ने अनाउंस किया था कि वो प्रेग्नेंट हैं। अब बीते 27 नवंबर को खबर मिली की उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 28 Nov 2024 04:35 PM (IST)
    Hero Image
    सोनाली सहगल ने बेटी को दिया जन्म

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) और उनके पति अशेष सजनानी के घर खुशियां आई हैं। कपल ने 27 नवंबर को अपने पहले बच्चे,एक बेटी का स्वागत किया।

    हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है,“सोनाली और अशेष अपनी छोटी सी खुशी के आगमन से बहुत खुश हैं। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और अच्छा कर रहे हैं। यह उनके जीवन का सबसे खास दिन है और वे उन्हें मिले प्यार के लिए कृतज्ञ हैं।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2023 में की थी शादी

    आपको बता दें कि सोनाली सहगल और आशेष ने मुंबई के सांता क्रूज गुरुद्वारे में 7 जून, 2023 को शादी की थी। इस शादी में कार्तिक आर्यन, सनी सिंह, लव रंजन, शमा सिकंदर, मंदिरा बेदी और राय लक्ष्मी शामिल हुए थे। एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी एक्साइटेड रही थीं। उन्होंने अपनी पूरी जर्नी सोशल मीडिया के जरिए दिखाई थी।

    यह भी पढ़ें: 'कम से कम अपनी शक्ल तो देख लो...' पति को ट्रोल करने वालों को Sonnalli Seygall का मुंहतोड़ जवाब

    आशेष ने पोस्ट किया वीडियो

    इसी साल अगस्त में कपल ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेट की थी। सोनाली ने इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही खूबसूरत पोस्ट किया था। दरअसल आशीष सजनानी ने खुशी से झूमते हुए अपनी एक वीडियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। इसमें वो अस्पताल के कपड़ों में मास्क पहनकर उछल-उछलकर डांस कर रहे हैं। वीडियो में उन्होंने कैप्शन लिखा- हमारी बेबी आ गई है। इसके बाद ये यूजर्स और फैंस उन्हें बधाई देने लगे।

    बेबी बंप के साथ शेयर की थी तस्वीर

    अभी एक दिन पहले ही सोनाली ने ब्लैक कलर के बॉडीकॉन में कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। एक्ट्रेस इससे पहले भी कई मौके पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ चुकी हैं। उनका इंस्टा फीड इन तमाम तस्वीरों से भरा हुआ है।

    सोनाली सहगल ने साल 2006 में मिस इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाली कार्तिक आर्यन और सनी सिंह के साथ प्यार का पंचनामा में काम कर चुकी हैं। इसके बाद वो सोनू के टीटू की स्वीटी में भी नजर आईं। इसके बाद उन्होंने साल 2015 में आई वेडिंग पुलाव, प्यार का पंचनामा 2 (2015) और सेटर्स (2019) जैसी फिल्मों में काम किया।

    यह भी पढ़ें: Sonnalli Seygall स्विट्जरलैंड में एन्जॉय कर रही हैं बेबी मून, एक्ट्रेस ने शेयर की बेबी बंप की तस्वीर