Sonnalli Seygall Trolled: 'प्यार का पंचनामा' की एक्ट्रेस ने बिकिनी पहन किया योगा, ट्रोलर्स ने कहा, 'इसके लिए भी कपड़े...'
Sonnalli Seygall Trolled सोनाली सहगल अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैंl उन्होंने हाल ही में एक फोटोशूट कराया थाl इसमें उन्हें बिकनी पहन के स्विमिंग पूल के किनारे बैठे हुए देखा जा सकता हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Sonnalli Seygall Brutally Trolled: प्यार का पंचनामा फिल्म से फेमस हुई एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने इंस्टाग्राम पर अपना एक बोल्ड वीडियो शेयर किया हैl इसमें अपने अपने फिटनेस ट्रेनर सर्वेश शशि के साथ योगा करते हुए देखा जा सकता हैl खास बात यह है कि इस अवसर पर उन्होंने व्हाइट कलर की बिकिनी पहन रखी है और वह बोल्ड अंदाज में योगा करती हुई नजर आ रही हैंl
सोनाली सहगल वीडियो में अलग-अलग पोज देती हुई नजर आ रही है
सोनाली सहगल वीडियो में सबसे पहले ट्रेनर को नमस्ते करती हैंl इसके बाद वह उन्हें कमर के पास पैर रखकर उठा लेते हैंl इसके बाद सोनाली सहगल अलग-अलग पोज देती हुई नजर आ रही हैl सोनाली सहगल का वीडियो में स्लिम और टोंड फिगर भी नजर आ रहा हैl सोनाली सहगल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'सोमवार की सुबह सर्वेश शशि के साथl' इसके साथ उन्होंने इसे कई लोगों को टैग भी किया हैl
View this post on Instagram
सोनाली सहगल को ट्रोल भी किया गया है
सोनाली सहगल का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया हैl इसे 1 दिन में 58000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैंl वहीं वीडियो पर 760 से ज्यादा कमेंट किए गए हैंl कई लोगों ने वीडियो पर दिल और आग की इमोजी भी शेयर की हैl कई लोगों ने वीडियो पर लिखा है, 'वाह क्या बात है योगिनीl' वहीं कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया हैl एक ने लिखा है, 'वाह बिकिनी योगाl अजीब लोग हैं हिंदुस्तान मेंl' एक ने लिखा है, 'क्या किस्मत है भाई साहबl' एक ने लिखा है, 'यह जॉब करनी हैl' एक ने लिखा है, 'इस ट्रेनर का तलाक होगा 100%l' एक ने लिखा है, 'पापा की परी फाइनली फ्लाई करते हुएl' एक ने लिखा है, 'पूरे कपड़े पहन के भी योगा किया जा सकता हैl' एक ने लिखा है, 'इसमें बिकिनी पहनना जरूरी था क्याl' एक ने लिखा है, 'योगा के लिए भी कपड़े उतारने पड़ते हैंl' एक ने लिखा है, 'ब्रा पेंटी पहनकर ही होता है यहl'
View this post on Instagram
सोनाली सहगल ने कई फिल्मों में काम किया है
सोनाली सहगल फिल्म एक्ट्रेस हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl
View this post on Instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।