Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2: पुष्पा 2 ने रिलीज से पहले ही की तगड़ी कमाई!, आरआरआर को छोड़ा पीछे

    पुष्पा का खुमार फैंस पर अब भी है। पुष्पा 2 का बज इसकी रिलीज से पहले ही बना हुआ है। फिल्म के रिलीज से पहले ही तगड़ी कमाई करने की खबरें सामने आ रही हैं। साथ ही फिल्म ने कमाई के मामले में आरआरआर को भी पीछे छोड़ दिया है।

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Wed, 08 Mar 2023 12:11 PM (IST)
    Hero Image
    Pushpa 2 earns big even before its release!, leaving behind RRR, via isntagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Pushpa 2: फिल्म पुष्पा का खुमार अब तक लोगों के सिर चढ़ा हुआ है। ऐसे में अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा: द राइज' का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है। जो जल्द ही उनके इंतजार को पूरा करेगी। चौंकाने वाली बात ये है कि इस फिल्म की रिलीज से पहले ही तगड़ी कमाई कर ली है। फिल्म ने कमाई के मामले में एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर को भी पीछे छोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुष्पा 2 ने की इतनी कमाई!

    फिल्म से जुड़े सूत्रों के हवाले से दी गई सियासेट की खबर के अनुसार, पुष्पा 2 के मेकर्स थिएटर राइट्स के लिए 1000 करोड़ की डिमांड कर रहे हैं। तमिल, कन्नड़ और मलयालम डब वर्जन को लेकर ऐसा कोई क्रेज नहीं है। प्रशंसकों को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि हिंदी और तेलुगू संस्करणों के बारे में चर्चा मजबूत बनी हुई है, और फिल्म के एसएस राजामौली के आरआरआर से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है। जिसके थिएटर राइट्स से मेकर्स ने 900 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

    पुष्पा ने हिंदी ऑडियंस से की थी 100 करोड़ की कमाई

    सुकुमार द्वारा निर्देशित पुष्पा एक व्यावसायिक सफलता थी, जिसने दुनिया भर में 350 करोड़ से अधिक की कमाई की। सिर्फ इसके हिंदी संस्करण ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। इंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक, पुष्पा के सीक्वल के अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है और प्रशंसक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    हालांकि थिएट्रिकल राइट्स डील के वास्तविक आंकड़े अभी तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन अफवाहों ने फैंस के उत्साह को बढ़ा दिया है।

    तस्कर पुष्पराज की कहानी

    पुष्पा: द राइज फिल्म पिछले 17 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म को तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया गया था। फिल्म में अल्लू अर्जुन लाल चंदन के तस्कर पुष्पराज के किरदार में थे तो वहीं, रश्मिका ने उनकी लेडी लव श्रीवल्ली का रोल निभाया था। पुष्पा द राइज ने सिर्फ हिंदी बेल्ट में ही पुष्पा ने 110 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। अब मेकर्स फिल्म के अगले पार्ट की तैयारी कर रहे हैं। पुष्पा 2 के साल 2023 के आखिर में आने की उम्मीद है।  

    यह भी पढ़ें: College Romance: कॉलेज रोमांस पर भड़का हाईकोर्ट, बताया बेहद अश्लील, एक्टर और डायरेक्टर पर होगी कार्रवाई