Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Trailer: नोट कर लो दिन-तारीख, आ रहा है 'पुष्पा राज,' ट्रेलर रिलीज डेट से उठा पर्दा

    Updated: Mon, 11 Nov 2024 05:34 PM (IST)

    Pushpa The Rule Trailer साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर रोज इस मूवी को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आ रहे हैं। इस बीच मेकर्स की तरफ से पुष्पा द रूल के ट्रेलर रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। आइए जानते हैं कि ये कब सामने आएगा।

    Hero Image
    इस दिन रिलीज होगा पुष्पा 2 का ट्रेलर (Photo Credit-Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pushpa 2 Trailer Release Date: साउथ सिनेमा के दिग्गज निर्देशक सुकुमार की अपकमिंग मूवी पुष्पा द रूल यानी पुष्पा 2 को लेकर फैंस में जबरदस्त हाइप बना हुआ है। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर इस मूवी को लेकर हर रोज लेटेस्ट अपडेट सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह पुष्पा 2 की रिलीज में बेहद कम समय बाकी रहना है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन इस वक्त पुष्पा 2 (Pushpa 2) के ट्रेलर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जो सिनेप्रेमियों की एक्साइटमेंट को बढ़ा सकती है। आइए जानते हैं कि पुष्पा द रूल का धमाकेदार ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा। 

    जानिए कब रिलीज होगा पुष्पा 2 का ट्रेलर

    रिलीज से पहले ही चर्चाओं का बाजार गर्म करने वाली पुष्पा 2 को लेकर हाल ही में ये जानकारी फिल्म निर्माताओं की तरफ से दी गई थी, इसी महीने नवंबर में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। अब इसकी आधिकारिक घोषणा भी हो गई है, जिसकी जानकारी अभिनेता अल्लू अर्जुन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर दी है। 

    ये भी पढ़ें- Puspha 2: पुष्पा से डर गया छावा...टल सकती है Vicky Kaushal की फिल्म की रिलीज डेट?

    अल्लू के पोस्ट के मुताबिक पुष्पा द रूल का ट्रेलर आने वाली 17 नवंबर रविवार को शाम 6 बजकर 5 मिनट पर पटना में लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए शहर में मेगा इवेंट भी आयोजित होगा। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है और वे पुष्पा 2 के इस धांसू ट्रेलर की रिलीज का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं।

    ट्रेलर के लिए मेकर्स की खास तैयारी

    इससे पहले पुष्पा 2 के मेकर्स की तरफ से ट्रेलर को लेकर एक तरह की खास तैयारी का एलान कर दिया गया था। जिसके आधार पर देश के कई अलग-अलग शहरों में पुष्पा की इस दूसरी किस्त के ट्रेलर को ग्रैंड स्तर पर लॉन्च करने के लिए खास इंतजाम किया जाएगा। उन शहरों के नाम इस प्रकार हैं- 

    View this post on Instagram

    A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

    • पटना

    • कोलकाता

    • मुंबई 

    • हैदराबाद

    • चेन्नई 

    • कोच्चि

    • बेंगुलरू

    इन 7 शहरों में पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च के लिए बिग इवेंट को ऑर्गेनाइज किया जाएगा। जो अपने आप में मेकर्स का एक शानदार मूव माना जा रहा है।

    कब रिलीज होगी पुष्पा 2

    यूं तो पुष्पा 2 को दूसरी रिलीज डेट के तौर पर 6 दिसंबर का दिन तय किया गया था। लेकिन हाल ही में इसे एक दिन पीछे खिसकाकर अब 5 दिसंबर कर दिया गया है। जिसके आधार पर ये फिल्म अगले महीने के पहले सप्ताह में ही दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अल्लू अर्जुन को पुष्पा राज के अवतार में देखने के लिए सभी की उत्सुकता बढ़ी हुई है। 

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Advance Booking: पहले ही दिन कड़क नोटों से नहाने को तैयार 'पुष्पाराज', बॉक्स ऑफिस पर ला दिया बवंडर