Pushpa The Rule: 'पुष्पा' 2 में 'श्रीवल्ली' की मौत पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की लव स्टोरी का बताया सच
Pushpa 2 The Rule हाल ही में फिल्म पुष्पा की हिरोइन रश्मिका को लेकर खबरें आ रही थी कि फिल्म के पार्ट 2 में उन्हें मार दिया जाएगा। जिसे लेकर फैंस के बीच बेचैनी देखने को मिली थी। वहीं अब फिल्म के प्रोड्यूसर ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

नई दिल्ली, जेएनएन। पुष्पा- द राइज की अपार सफलता के बाद फैंस फिल्म के पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच पुष्पा की हीरोइन रश्मिका मंदाना के किरदार श्रीवल्ली को लेकर खबरें आ रही थीं कि पुष्पा 2 में उनकी मौत हो जाएगी, जिसके बाद फैंस के बीच काफी नराजगी देखने को मिली। फैंस का ऐसा रिएक्शन देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है और सोशल मीडिया पर उड़ रही इन खबरों का सच बताया है।
View this post on Instagram
फिल्म पुष्पा के निर्माता वाई. रवि शंकर ने श्रीवल्ली के मौत की खबर पर बात करते हुए पिंकविला को बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। पुष्पा 2 में पहले की तरह ही अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी लीड रोल में नजर आएगी। उन्होंने कहा, "यह सब बकवास है। अब तक हमने खुद कहानी को नहीं सुना है, इसलिए ऐसा नहीं है, और ये सब अटकलें हैं। इस समय लोग उस फिल्म पर कुछ भी लिखते हैं, जिसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता, इसलिए दर्शक उस पर विश्वास करते हैं। इसे अन्य वेबसाइटों और टीवी चैनलों द्वारा भी फैलाया जा रहा है, लेकिन यह झूठी खबर है।” इसके साथ ही रवि शंकर ने रश्मिका के पार्ट 2 में रहने की पुष्टि भी की।
View this post on Instagram
जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
पुष्पा के मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग की अपडेट भी शेयर की और बताया कि पुष्पा- द रूल की शूटिंग इस साल अगस्त के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगी। फिल्म के निर्देशक सुकुमार, पुष्पा- द रूल को अगले साल यानी 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि 'पुष्पा: द राइज' फिल्म पिछले 17 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म को तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया था। फिल्म में अल्लू अर्जुन लाल चंदन के तस्कर पुष्पराज के किरदार में थे तो वहीं, रश्मिका ने उनकी लेडी लव श्रीवल्ली का रोल निभाया था। फिल्म ने साउथ के साथ ही साथ हिंदी बेल्ट में भी जमकर कमाई की थी और 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।