20 करोड़ की मांग और घर पर तोड़-फोड़ के बाद Pushpa 2 के एक्टर ने सेफ जगह पहुंचाया परिवार; पढ़िए क्या है संध्या थिएटर से जुड़ा विवाद
अल्लू अर्जुन इस वक्त बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा की विषय बने हुए हैं। हाल ही में उनके पिता ने अभिनेता के घर पर तोड़फोड़ मचने के बाद बयान जारी करते हुए एक्शन लेने की बात कही थी वहीं सिनेमैटोग्राफी मिनिस्टर कोमाटीरेड्डी वेंकट रेड्डी ने भी मेकर्स और एक्टर से बड़ी डिमांड की है। आइए समझते हैं क्या है ये पूरा विवाद।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Allu Arjun Controversy: अल्लू अर्जुन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक एक्टर विवादों में फंसते चले जा रहे हैं । हाल ही में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों को बताया था कि कुछ लोग उनकी छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। अब आप में जो लोग अभिनेता को फॉलो करते हैं वो जानते होंगे कि ये सारा मामला कहां और कैसे शुरू हुआ था, लेकिन जिन लोगों को अभी तक इस इस कॉन्ट्रोवर्सी के बारे जानकारी नहीं मिल पाई है या जो मामले को सही समझ नहीं पाए उन्हीं काम आज हम आसान करने वाले हैं।
फिल्म स्क्रीनिंग से शुरू हुआ था विवाद
तो बिना किसी बड़े एक्सप्लेनर के हम आपको बताते हैं कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इतनी खलबली क्यों मची हुई है। तो ये सारा मामला शुरू होता है इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 के रिलीज से। मेकर्स ने फैंस का क्रेज देखते हुए रिलीज के एक दिन पहले संध्या थिएटर में इसकी स्क्रीनिंग रखी थी।
Photo Credit- Instagram
अल्लू अर्जुन की फैन फोलोइंग इतनी लंबी चौड़ी है कि फिल्म देखने सिनेमाघर में भारी तादाद में लोग पहुंचे थे। इसी भीड़ के दौरान एक्टर की एक झलक देखने के लिए फैंस के बीच अचानक ही भगदड़ मच गई।
ये भी पढ़ें- 'अब समय आ गया है कि...', Allu Arjun के घर पर हुए हमले को लेकर पिता ने तोड़ी चुप्पी
महिला का मौत पर गिरफ्तार हुए थे एक्टर
भगदड़ में रेवती नाम की महिला का मौत हो गई थी और उनका 8 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना के 3 दिन बाद अल्लू अर्जुन ने एक वीडियो जारी करते हुए मृतक महिला के परिवार को शोक जताते हुए 25 लाख रुपये का फाइनेंशियल हेल्प करने का हाथ बढ़ाया था। सबको यही लग रहा था कि मामला यहां शांत हो जाएगा मगर 13 दिसंबर को हैदराबाद पुलिस ने उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि अरेस्ट की रात ही उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई थी।
Photo Credit- Instagram
घर पर हुई पत्थरबाजी के बाद बच्चों को भेजा सुरक्षित स्थान
मौजूदा समय में भी ये मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इस पूरे विवाद पर लोगों के बीच अलग अलग राय बंट गई है। कुछ लोग इस घटना के लिए एक्टर को टारगेट कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग पुलिस प्रशासन और थिएटर के मैनेजमेंट पर सवाल उठा रहे हैं।
Photo Credit- Instagram
हाल ही में तेलंगाना सिनेमैटोग्राफी मिनिस्टर कोमाटीरेड्डी वेंकट रेड्डी ने मीडिया के साथ बातचीत में फिल्म के कलेक्शन को देखते हुए उनसे मृत महिला के परिवार को कम से कम 20 करोड़ देने की बात कही है। वहीं ये भी खबरें आ रही हैं कि कुछ लोगों ने अभिनेता के घर पर तोड़फोड़ की है जिसके बाद उन्होंने अपने बच्चों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।