Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Allu Arjun ने 8 साल के पीड़ित बच्चे को लेकर जताई चिंता, पोस्ट शेयर कर बताया क्यों मिलने नहीं गए अस्पताल

    अल्लू अर्जुन इस वक्त सुर्खियों में बने हुए हैं। स्क्रीनिंग के दौरान हुई घटना अब बड़ा मुद्दा बन चुकी है जिसके लिए एक्टर को गिरफ्तार तक कर लिया गया था। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। इस बीच हर कोई सवाल कर रहा था कि अभिनेता को मृतक के परिवार और घायल बच्चे से मिलने जाना चाहिए था जिस पर अब पुष्पा 2 स्टार ने चुप्पी तोड़ी है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 16 Dec 2024 08:16 AM (IST)
    Hero Image
    मृतक के परिवार से मिलने नहीं पहुंचे अल्लू अर्जुन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Allu Arjun Latest Post: 5 दिसंबर को रिलीद हुई पुष्पा 2 के स्टार एक्टर अल्लू अर्जुन एक के बाद एक विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। हैदराबाद के संध्या थिएटर में के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ के सिलसिले में एक्टर को गिरफ्तार किया गया था। इस भगदड़ में 35 वर्षीय महिला की जान चली गई थी और उनके 8 साल के बच्चा का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले पर शुक्रवार, 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को उनके घर से गिरफ्तार किया गया था और शनिवार, 14 दिसंबर की सुबह वह रिहा हो गए थे। अरेस्ट होने से कुछ दिन पहले एक्टर ने सोशल मीडिया पेल्टफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए मृतक के परिवार से माफी मांगी थी और उनकी मदद करने की आशवासन दिया था। हालांकि अभिनेता को रिहा होने के बाद सोशल मीडिया पर वेंटिलेटर पर रखे गए बच्चे से मिलने न जाने देने के लिए ट्रोल किया जा रहा था। इस सब के बीच पुष्पा 2 स्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बच्चे से मिलने न जाने पर चुप्पी तोड़ी है।

    पीड़ित बच्चे से क्यों नहीं मिल पा रहे अल्लू अर्जुन

    15 दिसंबर की रात को अल्लू अर्जुन ने मामले पर पहली बार अपना रिएक्शन देते हुए बयान जारी किया। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उन्होंने नोट लिखते हुए बताया, 'मुझे श्री तेज की बहुत चिंता है जो इस दुखद घटना के बाद से गंभीर हालत में हैं। मामले पर चल रही कानूनी कार्यवाही के कारण, मुझे इस समय उनसे और उनके परिवार से ना मिलने की सलाह नहीं दी गई है।

    मेरी दुआ उनके साथ हैं और मैं उनके इलाज और पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं। मैं बच्चे के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं और मैं जल्द से जल्द उनके परिवार से मिलने वाला हूं।'

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Zakir Hussain: पद्म विभूषण तबला वादक जाकिर हुसैन की हालत गंभीर, रिश्तेदार बोले- उनके लिए दुआ करें

    रिहा होने के बाद जताया था

    जमानत मिलने के बाद अल्लू अर्जुन ने एक मीडियाकर्मियों के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने मामले पर अपनी राय रखी थी। भगदड़ में हुई महिला की मौत पर उन्होंने कहा था, 'हमें परिवार के लिए बहुत बुरा लग रहा है, और मैं पर्सनली उनको सपोर्ट करने के लिए हर तरह की मदद करूंगा। ये पूरी तरह से एक हादसा था।'

    हादसे के वक्त थिएटर मे मौजूद थे अभिनेता

    प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक्टर ने कहा था कि वो हादसे के वक्त थिएटर के अंदर ही थे। उन्होंने कहा था, 'मैं अपने परिवार के साथ थिएटर के अंदर था और फिल्म देख रहा था। और ये हादसा बाहर हुआ। इसका मुझसे कोई सीधा कनेक्शन नहीं है।

    Photo Credit- Instagram

    ये सच में एक हादसा था, जो अनजाने में हुआ। मेरा प्यार उस परिवार के साथ है। और मैं हर तरह से उनके साथ हूं।' मालूम हो कि हादसे के दौरान एक्टर अपनी पत्नी और को-एक्टर रश्मिका मंदाना के साथ थिएटर में ही थे।

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Day 11 Collection: पुष्पाराज ने बॉक्स ऑफिस पर फिर मचाया हाहाकार, दूसरे संडे धड़ल्ले से छापे नोट