Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 की 'श्रीवल्ली' का ट्रेडिशनल लुक है सबसे हटके, अदाएं देख इंटरनेट पर कायल हुए फैंस

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 21 Dec 2024 04:35 PM (IST)

    साउथ की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस और नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना एक्टिंग से तो दर्शकों के दिल जीत ही रही हैं। इसके साथ ही वो अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। अभिनेत्री इन दिनों पुष्पा 2 को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। इस बीच उन्होंने अपने लेटेस्ट लुक की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं।

    Hero Image
    रश्मिका मंदाना की फोटोज पर आ जाएगा दिल (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रश्मिका मंदाना पिछले कुछ दिनों से पुष्पा 2 के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। विजय देवरकोंडा के साथ लंच पर स्पॉट होने के बाद दोनों के डेटिंग रूमर्स को एक बार फिर हवा मिल गई थी। इसके अलावा उनकी फिल्म पुष्पा 2 भी बॉक्स ऑफिस पर धड़ल्ले से आगे बढ़ती चला जा रही है। इस बीच अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ फोटोज पोस्ट की हैं जो हर तरफ छा गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोल्डन लुक में रॉयल क्वीन लगीं रश्मिका

    रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज पोस्ट की हैं जिनमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं। इस आउटफिट की बात करें तो गोल्डन ऑरेंज सूट में वो किसी रानी से कम नहीं लग रही हैं। हैवी जूलरी के साथ मांग टीका और लाइट मेकअप उनकी सादगी को और भी शानदार बना रहा है। रश्मिका ने होंठों पर कॉफी कलर की लिपस्टिक लगाई जो उनके लुक उभारने का काम कर रही है।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Cocktail 2 से साफ हुआ Deepika Padukone और Saif का पत्ता, इस फ्रेश जोड़ी ने ली जगह

    सहेली के संगीत में दिए जमकर पोज

    ये तस्वीरें दरअसल एक संगीत फंक्शन की हैं। रश्मिका ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ये उस तरह के आउटफिट है जिन्हें पहनने में मुझे सच में बहुत मजा आता है। यह बिल्कुल सही लगा। यह मेरी बेस्टी के संगीत के लिए था.. जो 1 घंटे से लेकर आगे पीछे होता रहा हालांकि काम की वजह से मैं इसे बस 15 मिनट लिए अटेंड कर पाई, लेकिन अभी भी इसे आगे बढ़ाने और इसे काम करने के लिए खुद पर गर्व है।

    Photo Credit- Instagram

    एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, आप क्वीन ऑफ इंडिया हो। वहीं एक ने लिखा, इन तस्वीरों का लंबे वक्त से इंतजार था।

    Photo Credit- Instagram

    रश्मिका मंदाना का वर्क फ्रंट

    बात करें रश्मिका मंदाना के वर्कफ्रंट की तो फिलहाल वो पुष्पा 2 में श्रीवल्ली के रोल में नजर आ रही हैं। इसके अलावा हाल ही में उन्होंने अपनी नई फिल्म का भी ऐलान किया था जिसका नाम है, द गर्लफ्रेंड। वो सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर में भी नजर आने वाली हैं। फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें-  The Girlfriend Teaser: पुष्पा 2 की 'श्रीवल्ली' के लिए Vijay Deverakonda ने कही दिल की बात, खुशी से झूमीं एक्ट्रेस

    comedy show banner
    comedy show banner