Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Collection Day 9: एक हफ्ते बाद भी हरगिज नहीं झुका 'पुष्पाराज', 9वें दिन सरपट दौड़ा कलेक्शन

    Updated: Fri, 13 Dec 2024 08:53 PM (IST)

    Pushpa 2 Box Office Collection Day 9 Allu Arjun की एक्शन थ्रिलर फिल्म पुष्पा 2 किसी के आगे झुकने को तैयार नहीं है। भले ही फिल्म के साथ कितनी भी कंट्रोवर्सी क्यों ना हो जाए पुष्फा रुकेगा नहीं। पुष्पा- द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में कई मूवीज को पछाड़ चुकी है। फिल्म का कलेक्शन 9वें दिन कैसा रहा आइए जानते हैं।

    Hero Image
    पुष्पा 2 का 9वें दिन का कलेक्शन (Photo: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pushpa 2 Box Office Collection Report पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 नाम की एक सुनामी लेकर आए जिसने बड़ी-बड़ी फिल्मों को निगल लिया। फिल्म ने ना सिर्फ साउथ बेल्ट में बल्कि हिंदी बेल्ट में भी कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह दिन में ही पार कर लिया था 1000 करोड़ का आंकड़ा

    जबकि फिल्म को चीन में रिलीज नहीं किया गया था इसके बावजूद इसने रिलीज के केवल छह दिनों में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। इतना कलेक्शन करने के बाद भी इस फिल्म की कमाई धीमी होने का नाम नहीं ले रही है। सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने यश की केजीएफ और प्रभास की बाहुबली को कुछ ही दिनों में पीछे छोड़ दिया।

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Collection Day 8: 'पुष्पाराज' की आंधी में 'स्त्री' हुई हवा-हवाई, 8वें दिन कर डाली मोटी कमाई

    पहले ही दिन तोड़ दिया कलेक्शन का रिकॉर्ड

    इसमें सबसे मजे की बात ये है कि फिल्म की कमाई नॉन हॉलीडे होने के बावजूद भी कम नहीं हुई। फिल्म जमकर गदर मचाया हुए है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 40 करोड़ से नीचे नहीं आया है। फिल्म की पहले दिन की कमाई 164.25 करोड़ रुपये थी जो कि फिल्म का एक दिन का सबसे ज्यादा कलेक्शन है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक आइए जानते हैं फिल्म का 9वें दिन का कलेक्शन क्या और कितना रहा?

    पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ग्राफ

    पहला दिन- 164.25 करोड़

    दूसरा दिन- 93.8 करोड़

    तीसरा दिन- 119.25 करोड़

    चौथा दिन- 141.05 करोड़

    पांचवा दिन- 64.45 करोड़

    छठा दिन- 51.55 करोड़

    सातवां दिन- 43.35 करोड़

    आठवां दिन- 37.45 करोड़

    नौवां दिन- 23.62 करोड़

    कुल- 749.42 करोड़

    किसने लिखे ये जबरदस्त डायलॉग?

    वैसे एक दूसरा एंगल देखें तो भले ही पुष्पा ने आरआरआर, बाहुबली और जवान जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है लेकिन 'स्त्री 2' अभी भी इसके सामने मजबूती से खड़ी है। 'स्त्री 2' ने हिन्दी में लाइफटाइम 597.99 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

    पुष्पा 2 की कमाई के ये आंकड़े हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा को मिलाकर हैं। पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना के अलावा फहद फासिल, जगदीप प्रताप भंडारी, सुनील, अनसूइया भारद्वाज और राव रमेश महत्वपूर्ण भूमिकाओं में थे। फिल्म सुकुमार द्वारा लिखित और निर्देशित है। वहीं श्रीकांत विस्सा ने इसके डायलॉग्स लिखे हैं।

    यह भी पढ़ें: 'क्या बवाल बना दिया...' Pushpa 2 की आंधी में उड़े सभी पुराने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, अल्लू अर्जुन ने रचा इतिहास