Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने वाली Pushpa 2 को IMDB पर मिली सिर्फ इतनी रेटिंग, जानकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 08:43 PM (IST)

    अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है। 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में आते ही ये फिल्म भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस खाता बंद करने पर उतारू हो गई है। बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ करोड़ों रुपए छापने वाली इस फिल्म को IMDB ने कितनी रेटिंग दी चलिए जानते हैं।

    Hero Image
    पुष्पा 2 को IMDB पर मिली इतनी रेटिंग/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'नाम छोटा है, लेकिन साउंड बहुत बड़ा है'। 5 दिसंबर को पुष्पाराज की हुंकार पूरी दुनियाभर में सुनाई दी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही बवंडर मचा दिया है। कमाई के मामले में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म ने जवान से लेकर एनिमल और केजीएफ से लेकर आरआरआर (RRR) जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड पहले दिन ही तोड़ डाला है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2021 में 'पुष्पाराज' बनकर आए अल्लू अर्जुन का अवतार दूसरे पार्ट में और भी ज्यादा खतरनाक हो गया है। ब्रांड बन चुका 'पुष्पाराज' अब लाल चंदन की तस्करी सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर करता नजर आया। फैंस के क्रेज के अलावा अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को समीक्षकों से भी बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि, हर जगह वाहवाही मिलने वाली इस फिल्म को IMBD ने इतनी कम रेटिंग दी है, जिसे सुनकर आप बार-बार अपने कान मसलेंगे। 

    पुष्पा 2 को IMDB पर मिली इतनी रेटिंग

    पुष्पा 2 की कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है। सेकंड पार्ट में उनके दुश्मन भी बढ़ गए हैं और सुकुमार ने एक्शन का लेवल भी फिल्म में बढ़ा दिया है। अधिकतर क्रिटिक्स से फिल्म को 4 से 5 की रेटिंग मिली है। हालांकि, IMDB ने फिल्म को 10 में से सिर्फ 6.9 की रेटिंग दी है, जोकि काफी निराशाजनक है। 

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office: 'पुष्पाराज' और भी ज्यादा हुआ बेरहम, हिंदी बेल्ट में इन 7 फिल्मों को कुचलकर निकला आगे

    रेटिंग की नहीं, फिल्म का पॉपुलैरिटी ग्राफ भी काफी डाउन है। इस फिल्म का ग्राफ रेड ऐरो के साथ नीचे की तरफ है और 1,158 लिखा हुआ है। एक्स अकाउंट पर जहां पुष्पा 2 को वाइल्ड फायर बताया जा रहा है।

    Photo Credit- Imdb

    जब पुष्पा 2 थिएटर में आई थी, तो कुछ यूजर्स ने तो बिजनेसमैन एलन मस्क (Elon Musk) तक से ये गुजारिश कर दी थी कि वह हार्ट () वाला इमोजी हटाकर उसकी जगह फायर या फिर पुष्पाराज का चेहरा लगा दें, लेकिन आईएमडीबी पर यूजर्स का फिल्म को लेकर नजरिया थोड़ा अलग है। 

    पुष्पा पार्ट 1 की तरह फायर नहीं है सेकंड पार्ट

    पुष्पा 2 पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए एक यूजर ने लिखा, "पार्ट 1 की तरह वो फायर नहीं है। ये फिल्म 400-500 करोड़ के बजट में बनी है, लेकिन ये उस लेवल की फिल्म नहीं है। उन्होंने इसे केजीएफ की तरह बनाने की कोशिश की है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "पुष्पा 2 का बज बहुत ज्यादा था, लेकिन फिल्म पूरी तरह से निराशाजनक है। ये मूवी क्राइम को बढ़ावा देने वाली है"। 

    Photo Credit- Instagram 

    आपको बता दें कि पुष्पाराज की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। मेकर्स इसके बाद तीसरा 'पुष्पा' का तीसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं, जिसका टाइटल है 'पुष्पा: द रैम्पेज'। 

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Worldwide Collection: लाल चंदन ने पुष्पाराज को किया मालामाल, दुनियाभर में तूफानी रफ्तार से की कमाई