Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पुष्पा 2' एक्टर Allu Arjun के घर पर हमला, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के सदस्यों ने किया पथराव

    पुष्पा 2 (Pushpa 2) अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उनके घर पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने हमला किया है। ये प्रदर्शनकारी उस्मानिया यूनिवर्सिटी जॉइंट एक्शन कमेटी के सदस्य बताए जा रहे हैं। जिन्होंने पथराव करते हुए उत्पात मचाया है। मामले पर संज्ञान लेते हुए सूबे की पुलिस तुरंत एक्शन मोड में आ गई है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sun, 22 Dec 2024 06:31 PM (IST)
    Hero Image
    अल्लू अर्जुन के घर पर हुआ हमला (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पुष्पा 2 (Pushpa 2) अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) फिल्म की सफलता के अलावा कई वजहों से सुर्खियों में हैं। इस बीच, उनसे जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इसमें बताया गया है कि पुष्पा 2 एक्टर के घर पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्लू अर्जुन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने फैंस से अपमानजनक शब्दों का प्रयोग न करने की सलाह दी थी। इसके बाद अब जानकारी सामने आई है कि एक्टर के घर पर पथराव हुआ है।

    अल्लू अर्जुन के घर पर हुआ हमला

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अल्लू अर्जुन के घर पर हुए हमले के पीछे प्रदर्शनकारी का हाथ है। जिनकी पहचान उस्मानिया यूनिवर्सिटी जॉइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों के तौर पर हुई है। एक्टर के घर पथराव करते हुए उत्पात मचाया गया है। मामले पर संज्ञान लेते हुए सूबे की पुलिस तुरंत एक्शन मोड में आ गई है।

    ये भी पढ़ें- गाली-गलौज ना दें... Allu Arjun ने फैंस से की अपील, हैदराबाद थिएटर भगदड़ से जुड़ा है मामला

    Photo Credit- ANI

    पीटीआई की खबर के अनुसार, अल्लू अर्जुन के हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित घर पर रविवार को प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया। पहले अभिनेता के खिलाफ नारे लगाए गए। बता दें कि 4 दिसंबर को पुष्पा 2 फिल्म के प्रीमियर में हैदराबाद के संध्या थिएटर के बाहर एक महिला की भगदड़ के कारण मौत हो गई थी। प्रदर्शनकारियों ने महिला को न्याय दिलाने की मांग भी उठाई।

    प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

    अल्लू अर्जुन के घर के बाहर रखे गमले तोड़ दिए गए। इसके बाद पुलिस ने उचित कार्रवाई करते हुए प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। प्रदर्शन करने वाले उस्मानिया यूनिवर्सिटी के सदस्यों की एक तख्ती पर लिखा था कि फिल्में बनाकर करोड़ों रुपये कमाए जा रहे हैं और फिल्म देखने वाले अपनी जान गवां रहे हैं।

    अल्लू अर्जुन के घर पर हुई तोड़फोड़ का वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि प्रदर्शनकारियों ने उनके घर के पूरे लॉन को तहस-नहस कर दिया है। मनोबाला विजयबालन ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'अल्लू अर्जुन के घर के सामने प्रदर्शन करने वालों ने महिला की मौत के लिए 1 करोड़ रुपये की मांग की है।'

    ये भी पढ़ें- अनुमति नहीं थी, फिर भी 'पुष्पा-2' की स्क्रीनिंग में शामिल हुए अल्लू अर्जुन, अभिनेता के आरोपों पर सीएम रेवंत का जवाब