Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Puneeth Rajkumar के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख, कही ये बात

    पुनीत राजकुमार का कर्नाटक के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया हैl उनकी आयु 46 वर्ष थीl उनके निधन से पूरी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री सदमे में हैl वहीं अस्पताल के बाहर प्रशंसकों का तांता लग गया हैl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sat, 30 Oct 2021 07:26 AM (IST)
    Hero Image
    पुनीत राजकुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि दी हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Puneeth Rajkumar Death: पुनीत राजकुमार के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया हैl उन्होंने सोशल मीडिया पर पुनीत राजकुमार के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की हैl इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर भी नजर आ रहा हैl ऐसा लग रहा है मानों वे इसमें बैठने जा रहे हैं और इसके पहले पुनीत राजकुमार ने तस्वीर खिंचाई हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनीत राजकुमार के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, 'दुर्भाग्य ने हमसे बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेता पुनीत राजकुमार को छीन लिया हैl यह उम्र जाने की नहीं हैl आने वाली पीढ़ी इस महान विभूति को उनके कामों द्वारा याद रखेगीl उनके परिवार और प्रशंसकों को मेरी श्रद्धांजलि, ओम शांतिl'

    गौरतलब है कि पुनीत राजकुमार का कर्नाटक के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया हैl उनकी आयु 46 वर्ष थीl उनके निधन से पूरी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री सदमे में हैl वहीं अस्पताल के बाहर प्रशंसकों का तांता लग गया हैl पुनीत राजकुमार ने कई फिल्मों में काम किया थाl वह बाल कलाकार के तौर पर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किए जा चुके हैंl पुनीत राजकुमार कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के हाईएस्ट पैड एक्टर्स में से एक हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया थाl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई थीl पुनीत राजकुमार सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय थेl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती थीl उनके जाने से उनके प्रशंसकों में मायूसी और दुख का माहौल है।

    पुनीत राजकुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार करती थीl उनकी फिल्मों ने करोड़ों का व्यापार किया हैl पुनीत ने टीवी शो में भी काम किया थाl वह एक शो के होस्ट के तौर पर नजर आए थेl उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार दुखी है और अस्पताल में नजर आ रहे हैl