Puneeth Rajkumar Death: पुनीत राजकुमार की जानें फिल्मोग्राफी, चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर मिल चुका हैं नेशनल अवार्ड
Puneeth Rajkumar Death पुनीत राजकुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया हैl उनकी आयु मात्र 46 वर्ष थीl उनका जन्म 17 मार्च 1975 को हुआ थाl वह अप्पू के नाम से भी फेमस थेl वह कई फिल्मों में नजर आ चुके हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Puneeth Rajkumar Death: पुनीत राजकुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया हैl उनकी आयु मात्र 46 वर्ष थीl उनका जन्म 17 मार्च 1975 को हुआ थाl वह अप्पू के नाम से भी फेमस हैl वह सिर्फ अभिनेता नहीं थे बल्कि उन्होंने फिल्मों में गायकी भी की थी और टेलीविजन शो भी होस्ट किए थेl इसके अलावा वह बतौर प्रोड्यूसर भी काम कर चुके थेl वह कन्नड़ फिल्मों में काफी सक्रिय थेl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया थाl बाल कलाकार के तौर पर भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया थाl पुनीत 2002 में अप्पू के तौर पर नजर आए थेl पुनीत का निधन 46 वर्ष की आयु में हुआ हैl
पुनीत राजकुमार वसंत गीता, भाग्यवंता, चालीसुवा मोदागलु, एरादु नक्षत्रगलु, भक्त प्रल्हाद, यारीवानू और बेत्डा होवू जैसी फिल्मों में काफी सराहनीय काम कर चुके थेl उन्हें बाल कलाकार के तौर पर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका हैl इसके अलावा उन्हें कर्नाटक राज्य द्वारा बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका हैl उन्हें मीडिया और प्रशंसकों द्वारा पॉवर स्टार कहा जाता थाl उन्होंने कई अहम फिल्मों में काम किया हैl इसमें वीर कन्नाडिगा, मौर्य, आकाश, अजय, अरासु, मिलाना, वामसी, राम, जैकी हुदुगारू, राजकुमार और अंजनी पुत्र जैसी फिल्में शामिल हैंl
#WATCH | People gather outside Vikram Hospital, Bengaluru where actor Puneeth Rajkumar has been admitted
"He was brought with history of chest pain at 11:40 am, was non-responsive & in Cardiac Asystole, Advanced cardiac resuscitation has been initiated," said hospital statement. pic.twitter.com/0bXI2mLB2z
— ANI (@ANI) October 29, 2021
पुनीत राजकुमार कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड कलाकारों में से एक थेl उन्होंने कनाडा कोट्याधिपति शो को भी होस्ट किया थाl पुनीत राजकुमार के दो बच्चे हैं। इससे पहले पुनीत राजकुमार को शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ाl उन्हें विक्रम अस्पताल में 11:30 बजे सुबह भर्ती कराया गया थाl उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया थाl वह डॉक्टरों की निगरानी में थेl हालांकि वह बच नहीं पाएl
Actor Puneeth Rajkumar(in pic)was admitted after suffering chest pain at 11.30 am.Trying our best to treat him.His condition is serious.Can't say anything as of now.His condition was bad when brought to hospital, treatment on in ICU: Dr Ranganath Nayak, Vikram Hospital, Bengaluru pic.twitter.com/Gw4Xp5r5pV
— ANI (@ANI) October 29, 2021
पुनीत राजकुमार के निधन से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई हैl कई कलाकार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और सदमे में हैंl वहीं अस्पताल के बाहर फैंस का तांता लगना शुरू हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।