Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fukrey 3: सेंसर बोर्ड से 'फुकरे 3' को मिली हरी झंडी, इतने घंटों तक सिनेमाघरों में मिलेगा कॉमेडी का डोज

    Fukrey 3 Censor Board कॉमेडी फ्रेंचाइजी फुकरे का तीसरी पार्ट यानी फुकरे 3 बहुत जल्द सिनेमाघरों रिलीज होने वाला है। फैंस इस मूवी के ट्रेलर को देखने के बाद बेसब्री से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फुकरे 3 को सेंसर बोर्ड की ओर से मिले सर्टिफिकेट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है। साथ ही फुकरे 3 के रन टाइम की जानकारी भी मिली।

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Wed, 20 Sep 2023 10:13 PM (IST)
    Hero Image
    'फुकरे 3' की रिलीज का सबको इंतजार (Photo Credit-instagram)

    नई दिल्ली जेएनएन: Pulkit Samrat-Richa Chadha Fukrey 3: डायरेक्टर मृगदीप सिंह लंबा के डायरेक्शन में बनी कॉमेडी फिल्म 'फुकरे 3' को लेकर चर्चाएं काफी तेज हैं। 6 साल के लंबे इंतजार के बाद दर्शकों को 'फुकरे 3' का धमाका देखने को मिलेगा। इससे पहले फ्रेंचाइजी की दो मूवीज 'फुकरे और फुकरे 2'सुपरहिट साबित हो चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अब 'फुकरे 3' रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बीच पुलकित सम्राट समेत तमाम फिल्मी सितारों से सजी 'फुकरे 3' को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है। साथ ही इस फिल्म के रन टाइम को लेकर भी अपडेट सामने आ गया है।

    सेंसर बोर्ड ने 'फुकरे 3' के दिया ये सर्टिफिकेट

    फिल्म 'फुकरे 3' को लेकर मौजूदा समय में काफी तगड़ा हाइप बना हुआ है। इस बीच फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने 'फुकरे 3' के सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेट और रन टाइम की जानकारी दी है। 'फुकरे 3' को लेकर तरण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

    इस पोस्ट में में तरण ने बताया है- "फुकरे 3 को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की ओर से यू\ए सर्टिफिकेट दिया गया है, जिसके चलते 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे अपने पेरेंट्स की अगुवाई में इस कॉमेडी मूवी को सिनेमाघरों में आसानी देख सकते हैं।"

    इसके अलावा तरण आदर्श ने ये जानकारी भी दी है कि 'फुकरे 3' का रनटाइम 150 मिनट और 18 सेकंड का रहने वाला है, जोकि 2 घंटे 30 मिनट और 18 सेकंड की समय सीमा है। इस हिसाब से दर्शक इतने समय काल तक सिनेमाघरों में 'फुकरे 3' की ओवर डोज कॉमेडी का फुल मजा ले सकते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Pulkit Samrat (@pulkitsamrat)

    कब रिलीज होगी 'फुकरे 3'

    पुलकित सम्राट, पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा, मनोजत सिंह और वरुण शर्मा जैसे कलाकारों से सजी 'फुकरे 3' अपने आप में बेहद खास मूवी होने वाली है। इस बात का अंदाजा फिल्म के शानदार ट्रेलर से आसानी से लगा सकते हैं।

    गौर करें 'फुकरे 3' की रिलीज डेट की तरफ तो निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर तले 'फुकरे 3' आने वाले 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

    ये भी पढ़ें- ''मैं काफी असहज महसूस कर रहा था,'' जब पहली बार शाह रुख खान के घर मन्नत पहुंचे थे गुलशन देवैया