PS 2 Ponniyin Selvan: ऐश्वर्या राय बच्चन और विक्रम की फिल्म पर आया जरूरी अपडेट, अप्रैल में होने वाली है रिलीज

PS 2 Ponniyin Selvan Release पीएस फिल्मों का निर्देशन मणि रत्नम ने किया है और यह उनकी महत्वाकांक्षी फिल्मों में शामिल है। इस साल दूसरा भाग रिलीज हो रहा है जिसको लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में विक्रम जयराम रवि और कार्ती मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं।