Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार की 'गोल्ड' बायोपिक नहीं है, हो गया सब क्लियर... पढ़िए पूरी ख़बर

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 17 Dec 2017 05:40 PM (IST)

    सिधवानी के मुताबिक अक्षय फ़िल्म में हॉकी तक नहीं खेल रहे हैं। वो एक मैनेजर की भूमिका निभा रहे हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अक्षय कुमार की 'गोल्ड' बायोपिक नहीं है, हो गया सब क्लियर... पढ़िए पूरी ख़बर

    निर्माता निर्देशक रितेश सिधवानी के मुताबिक़ अक्षय कुमार की आने वाली फ़िल्म 'गोल्ड' पूर्व सीनियर हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह के जीवन पर आधारित नहीं है। जबकि ये बताया जा रहा है कि फ़िल्म में अक्षय कुमार बलबीर सिंह का ही किरदार निभा रहे हैं जो साल 1948 में भारत के लिए पहला ओलंपिक पदक जीतने वाली टीम में शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिधवानी ने स्पष्ट किया कि उनके आने वाली फ़िल्म 'गोल्ड' के को-प्रोड्यूसर फ़रहान और उनका प्रोडक्शन हाउस एक्सेल मनोरंजन है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा, "यह फ़िल्म एक सच्ची घटनाओं पर आधारित है और ये किसी की बायोपिक नहीं है। साल 1933-48 के बीच हिन्दुस्तान में खेल को किस नज़रिये से देखा जाता था, यही इस फ़िल्म में दर्शाया जाएगा। यह फ़िल्म सिर्फ हॉकी के बारे में या किसी भी चरित्र पर आधारित नहीं है।" सिधवानी ने पीटीआई के इंटरव्यू में बताया "हमने इसे वास्तविक घटनाओं पर निर्धारित किया है और लोग इसे बायोपिक समझ रहे हैं। यह उस दौर की कहानी है जब हमने आज़ादी हासिल की थी।"

    यह भी पढ़ें: 26 जनवरी को अक्षय कुमार की 'पैड मैन' के साथ आ रही 'अय्यारी' का फ़र्स्ट लुक पोस्टर रिवील

    सिधवानी के मुताबिक अक्षय फ़िल्म में हॉकी तक नहीं खेल रहे हैं। वो एक मैनेजर की भूमिका निभा रहे हैं। सिधवानी ने कहा कि इस फ़िल्म की डायरेक्टर रीमा कागती ने ही अक्षय कुमार को इस फ़िल्म के लिए चुना। उनका कहना था कि उन्हें इस फ़िल्म के लिए रष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता चाहिए था। "जब रीमा कहानी के साथ हमारे पास आई तो एक्टर से मिलने की उनकी ख्वाहिश थी। क्यूंकि उनकी पसंद अक्षय कुमार थे तो एक प्रोडूसर होने के नाते वो मेरा जॉब था इसलिए मैंने अक्षय को साइन किया।" यह पहली बार है कि एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अक्षय के साथ मिलकर काम किया है। "वह बहुत प्रोफेशनल एक्टर हैं। वे अपने काम पर फोकस रखते हैं। वह सेट पर आते हैं और तब तक होते हैं जब तक आप शूटिंग खत्म नहीं करते हैं। ऐसा नहीं है कि वह जाकर अपने वैनिटी वैन में बैठें या लोगों से बात करते हैं। वह एक शानदार इंसान हैं उनके साथ काम करना खुशी की बात है। मुझे लगता है कि यह कई संगठनों की शुरुआत है," सिधवानी ने कहा। फ़िल्म में अमित साध और मौनी रॉय की मुख्य भूमिकाएं भी शामिल हैं। फ़िल्म अगले साल 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है।