Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं उसे सुरक्षित जगह...' Priyanka Chopra ने बेटी Malti की पर​वरिश पर कही ऐसी बात

    Updated: Wed, 08 May 2024 12:41 PM (IST)

    प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra ) और निक जोनस ( Nick Jonas ) साल 2022 में पेरेंट्स मालती मैरी ( Malti Marie) के पेरेंट्स बने थे । इस कपल ने साल भर अपनी बेटी को मीडिया से छुपाकर रखा था लेकिन फोटोज अक्सर शेयर करते थे। अब हाल ही में पीसी ने बेटी की सेफ्टी को लेकर खुलकर बात की है।

    Hero Image
    Priyanka Chopra And Malti (Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म हेड ऑफ स्टेट की शूटिंग में बिजी चल रही हैं। इस फिल्म के सेट से सोशल मीडिया पर अब तक कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर चुकी हैं, जिनमें उनकी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस भी नजर आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बेटी की सेफ्टी को लेकर खुलकर बात की है। पीसी का कहना है कि वह चाहती हैं कि उनकी लाड़ली 'सेफ स्पेस' में रहे।

    यह भी पढ़ें-  बेटी मालती संग सेट पर Priyanka Chopra ने जमकर की मस्ती, सामने आईं शूटिंग की ये अनसीन फोटो

    मालती की परवरिश पर बोलीं प्रियंका 

    प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) साल 2022 के जनवरी में मालती मैरी चोपड़ा जोनस की मां बनी थी। उनकी लाडली सरोगेसी के जरिए इस दुनिया में आई थी। दो साल की मालती दो बार इंडिया भी आ चुकी हैं। ऐसे में अब प्रियंका ने 'इंडिया टुडे' को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने साझा किया कि मां होने का क्या मतलब है और वह अपनी बेटी मालती मैरी को क्या सलाह देंगी।

    प्रियंका ने कहा, ''मुझे लगता है कि बच्चे हमारे लिए पैदा नहीं होते हैं, वे हमारे जरिए अपनी जिंदगी जीने के लिए पैदा होते हैं और इसी तरह मेरे माता-पिता ने मेरा पालन-पोषण किया। वह हमेशा कहती थी कि मैं आपकी सुरक्षित जगह हूं। यहीं मैं मालती के लिए बनना चाहती हूं, उसकी सुरक्षित जगह और उसे वह करने देना जो वह चाहती है।''

    वर्क और मॉम ड्यूटी पर बोलीं प्रियंका

    इससे पहले प्रियंका ने Quint Neon से बात बीच में कहा था कि,  "मेरी परवरिश एक कामकाजी मां ने की और मेरी मां की बहनें भी कामकाजी मां थीं। यहां तक कि जो मांएं नौकरी नहीं कर रही हैं वे भी पूरे दिन काम कर रही हैं। मेरी बेटी के आसपास बहुत सारे लोग हैं, लेकिन फिर भी जब मैं सेट पर जाती हूं तो मुझे गिल्ट महसूस होता है।"

    प्रियंका चोपड़ा का वर्क फ्रंट

    वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा आखिरी बार फिर 'लव अगेन' में नजर आईं थी, जिसमें निक जोनस ने भी कैमियो किया था। अब जल्द एक्शन-कॉमेडी 'हेड्स ऑफ स्टेट' में इदरीस एल्बा और जॉन सीना  के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म 'द ब्लफ' में भी दिखाई देंगी।

    यह भी पढ़ें- Nick Jonas ने वीडियो शेयर कर क्यों मांगी माफी? Priyanka Chopra के पति की हालत देख परेशान हुए फैंस