Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Priyanka Chopra Homeware: प्रियंका चोपड़ा विदेश जाकर बेच रही हैं बर्तन, कीमत इतनी कि सुनकर घूम जाएगा दिमाग

    Priyanka Chopra Homeware प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने नए बिजनेस की शुरूआत की है और सोना होमवेयर ब्रॉन्ड लॉन्च किया है। जहां एक- एक कप प्लेट की कीमत एक्ट्रेस ने इतनी ज्यादा रखी है कि वे अब सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगी हैं।

    By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Sat, 02 Jul 2022 01:07 PM (IST)
    Hero Image
    Priyanka Chopra trolled for high price of her new Sona homeware collection

    ननई दिल्ली, जेएनएन। प्रियंका चोपड़ा एक्टिंग में तो माहिर थीं ही अब उन्होंने एक और नया काम शुरू कर दिया है। मॉडलिंग से अपना करियर शुरू करने वाली प्रियंका चोपड़ा ने एक्टिंग में हिट होने के बाद सिंगिग में हाथ आजमाया और वहां भी उन्हें सफलता ही मिली। इसके अलावा एक्ट्रेस ने कई और जगह इनवेस्टमेंट कर रखी हैं, जहां से वे अच्छी कमाई करती हैं। निक जोनस से शादी कर अमेरिका में बस चुकीं प्रियंका का न्यूयॉर्क में एक रेस्ट्रॉन्ट भी है, जिसका नाम उन्होंने सोना रखा है। वहीं, एक्ट्रेस ने अब एक और नए काम की शुरूआत करी है और बर्तन बेचने लगी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका में ही सोन होम नाम से इंडियन होमवेयर लॉन्च किया है। जिसकी जानकारी उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी। यह एक ऐसा ब्रॉन्ड है जहां एक्ट्रेस देसी स्टाइल के समान बेचने का दावा करती हैं। सोना होम के लॉन्च के कुछ दिन बाद ही एक्ट्रेस इसे लेकर खूब चर्चा में आ गई हैं और महंगे दामों के कारण जमकर ट्रोल हो रही हैं। प्रियंका चोपड़ा के सोना होम कलेक्शन का दाम इतना ज्यादा है कि इसे सुनकर लोगों का सिर चकरा गया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

    सोना होम ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, एक टेबल क्लॉथ की कीमत 30,612 रुपये है। एक छोटे से मोम्बत्ती स्टैंड की कीमत 4,576 रूपये है। चार डिनर नैपकिन के एक सेट की कीमत 13,284 रुपये है। एक डिनर प्लेट की कीमत 4,733 रुपये है। वहीं, एक सर्विंग बाउल की कीमत 7,732 रुपये है, एक चाय के कप और प्लेट की कीमत 5,365 रुपये है और एक कॉफी मग की कीमत 3,471 रुपये है।

    प्रियंका की वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द 'एंडिंग थिंग्स', 'टेक्स्ट फॉर यू' और वेब सीरीज 'सिटाडेल' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में भी काम करती हुई दिखाई देंगी, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके साथ ही उनके पास ‘अमेजन स्टूडियोज’ की अपकमिंग फिल्म ‘शीला’ भी है। जिसमें वह ‘मां आनंद शीला’ का किरदार निभाती हुई नजर आने वाली हैं। प्रियंका की इस फिल्म को बैरी लेविनसन डायरेक्ट कर रहे हैं। प्रियंका ने फिल्म ‘शीला’ में एक्टिंग करने के अलावा इसे प्रोड्यूस भी किया है।