जब नेपोटिज़्म पर खुलकर बोली थीं प्रियंका चोपड़ा, ‘मेरे लिए जगह बनाना मुश्किल था, मैं किसी को नहीं जानती थी’
Priyanka Chopra On Nepotism सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज़्म का मुद्दा एक बार फिर गरम गया है। इंडस्ट्री में नपोटिज़्म का मुद्दा वैसे नया नहीं है।
नई दिल्ली, जेएनएन। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज़्म का मुद्दा एक बार फिर गरम गया है। इंडस्ट्री में नपोटिज़्म का मुद्दा वैसे नया नहीं है। इससे पहले भी इस पर काफी चर्चाएं हो चुकी हैं, और कई स्टार्स के बयान सामने आ चुके हैं। लेकिन सुशांत के जाने के बाद अब एक बार फिर नेपोटिज़्म पर बहस शुरू हो गई है। इसी बीच प्रियंका चोपड़ा का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें प्रियंका बॉलीवुड और नेपोटिज़्म पर खुलकर अपनी राय रख रही हैं। हालांकि ये वीडियो काफी पुराना है।
प्रियंका चोपड़ा उन अभीनेत्रियों में से एक हैं जो हर मुद्दे पर बेबाकी से राय रखती हैं। इस पुराने वीडियो में भी एक्ट्रेस बड़े ढंग से नेपोटिज़्म पर अपनी राय रख रही हैं। ये वीडियो न्यूयॉर्क में किसी समिट के दौरान का है। इसमें एक्ट्रेस कह रही हैं, नेपोटिज्म और बॉलीवुड साथ-साथ चलते हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों में ऐसे कलाकार आए हैं जो इसे तोड़ने में सफल रहे हैं। उन कलाकारों ने अपनी अलग पहचान बनाई है। जो मैं भी करने की कोशिश कर रही हूं’।
बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरे लिए ये बहुत कठिन था। मैं यहां किसी को नहीं जानती थी। जब मैंने यहां कदम रखा तब हर कोई यहां एक दूसरे को अच्छा दोस्त था। मैं नेटवर्किंग में ज्यादा अच्छी नहीं थी न ही ज्यादा पार्टीज़ में जाती थी। मेरे लिए भी थोड़ा मुश्किल था,लेकिन मैंने इस सच्चाई को स्वीकारा कि मुझे इन सब चीज़ों से डरना नहीं है’।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।