Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका का बॉलीवुड अभियान शुरू, इस फिल्म को लेकर कर रही हैं तैयारी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 24 Jul 2018 02:04 PM (IST)

    प्रियंका ने अमेरिका में अपने टीवी शो क्वांटिको और तीन हॉलीवुड फिल्मों का काम खत्म कर लिया है और अब वो हिंदी फिल्मों में काम करने के लिए फिर से तैयार हो चुकी हैं।

    प्रियंका का बॉलीवुड अभियान शुरू, इस फिल्म को लेकर कर रही हैं तैयारी

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई l फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हाल ही में फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर की फिल्म निर्माण कंपनी रॉय कपूर फिल्म्स के ऑफ़िस में फिल्म अभिनेता फरहान अख्तर और फिल्म अभिनेत्री जायरा वसीम के साथ नज़र आईं l

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत लौंटी प्रियंका को सबसे पहले सलमान खान की भारत की शूटिंग करनी है लेकिन फिलहाल उन्होंने शोनाली बोस की स्काई इज़ पिंक की तैयारी भी शुरू कर दी है। हाल ही में रॉय कपूर फिल्म्स ने इन तीनों की फोटो सोशल मीडिया पर साझा की, जिसमें तीनों उनकी भूमिका से जुडी तैयारी करने आये थेl उन्होंने प्रियंका  के फोटो पर लिखा है कि वह वापस आ गई है और आगे का समय बहुत उत्साहवर्धक होगाl वही फरहान अख्तर के फोटो पर शूट के लिए तैयार और ज़ायरा वसीम के फोटो पर एक अच्छी यात्रा का शुभारंभ लिखा थाl यह फिल्म इस वर्ष 8 अगस्त को शूट होना शुरू होगी l

    प्रियंका ने अमेरिका में अपने टीवी शो क्वांटिको और तीन हॉलीवुड फिल्मों का काम खत्म कर लिया है और अब वो हिंदी फिल्मों में काम करने के लिए फिर से तैयार हो चुकी हैं। प्रियंका सबसे पहले सलमान खान के साथ फिल्म भारत में होंगी और उसके बाद फिल्म 'द स्काई इज़ द पिंक' में काम करेंगी। इस फिल्म को मार्गरीटा विथ अ स्ट्रा की निर्देशक शोलानी बोस डायरेक्ट करेंगी। फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित होगी। पहले ख़बर आई थी कि इस फिल्म में प्रियंका के साथ उनके दोस्ताना और ब्लफमास्टर को-स्टार अभिषेक बच्चन लीड रोल में होंगे लेकिन अब बताया जा रहा है कि अभिषेक की जगह फरहान अख्तर ने ले ली है।प्रियंका और फरहान एक ऐसी बच्ची के माँ बाप की भूमिका में होंगे जो immune deficiency disorder (रोग प्रतिरोधी क्षमता में कमी) से ग्रसित है। इस फिल्म में वो जिस बेटी के माता-पिता होंगे वो रोल ज़ायरा वसीम को दिया गया है l वही ज़ायरा जो दंगल में आमिर खान की बेटी (गीता फोगाट के बचपन) के रोल में थीं और बाद में आमिर खान के प्रोडक्शन की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार की हीरोइन l

    ये फिल्म आयशा चौधरी के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 'माय लिटिल इपिफनी' नाम की एक किताब लिखी थी l आयशा चौधरी को जन्म से ही immune deficiency disorder (रोग प्रतिरोधी क्षमता में कमी) था, जिसके बारे में 13 साल की उम्र में ख़ुलासा हुआ l लेकिन इसके बावजूद आयशा ने जीवन से संघर्ष की ठानी l उन्होंने मोटिवेशनल स्पीकर बन का कर कई लोगों के निराशा से बाहर निकलने का रास्ता बताया और इसके लिए अपने जीवन के संघर्ष को आगे रखा l सिर्फ़ 18 साल की उम्र में 24 जनवरी 2015 को उनका निधन हो गया l

    यह भी पढ़ें: Box Office: पहले सोमवार को धड़क पर प्यार की फुहार, इतनी हुई कमाई