Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सालों पहले ऐसी दिखती थीं कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा, पुरानी यादों में खोईं देसी गर्ल

    प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं । अब बुधवार को देसी गर्ल ने अपने बॉलीवुड के पुराने दिनों को याद किया है। उन्होंने कटरीना कैफ ( Katrina Kaif ) के साथ सालों पुरानी फोटो साझा कर फैंस को खुश कर दिया है ।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Wed, 15 May 2024 11:23 AM (IST)
    Hero Image
    Priyanka Chopra and Katrina Kaif (Photo Instagram)

     

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2020 लोगों को काफी कुछ सिखाकर गया है। इन्हीं में एक रहा सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीरों को शेयर करना। एक वक्त था जब सितारों की पुरानी तस्वीरों को ढूंढना बड़ा मुश्किल होता था, लेकिन कोरोना काल में सबसे  MeAt20 ट्रेंड के चलते अपनी फोटोज को धड़ल्ले से इंस्टाग्राम पर साझा किया और आज भी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक फोटो साझा की है, लेकिन इस बार वह अकेली नहीं है उनके साथ एक और अभिनेत्री नजर आ रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra की मां को दामाद Nick Jonas ने बताया 'दुनिया की सबसे अच्छी सास', बीवी के लिए लिखा खूबसूरत नोट

    प्रियंका और कटरीना की सालों पुरानी फोटो

    प्रियंका चोपड़ा ने थ्रोबैक फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की है, जिसमें उनके साथ विक्की कौशल की पत्नी और एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी नजर आ रही हैं। इसे साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है- "वाह...पता नहीं इसे किसने लिया और यह तस्वीर कब ली गई, लेकिन बेबीज।

    एक्ट्रेस के लुक की बात करे तो प्रियंका और कटरीना शिमरी आउटफिट में नजर आ रही हैं। देसी गर्ल ग्रीन कलर की बैकलेस ब्लाउज पहने नजर आ रही हैं, वहीं कैटरीना ने नारंगी और सुनहरे रंग का सेक्विन टॉप में दिखाई दे रही हैं। 

    जी ले जरा में नजर आएंगी दोनों ?

    पिछले काफी समय से खबर है कि ये जोड़ी फिल्म 'जी ले जरा'  (Jee Le Zaraa) में नजर आएंगी। इसे जाने-माने डायरेक्टर फरहान अख्तर बनाने वाले हैं। इस फिल्म प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना और आलिया भट्ट नजर आएंगी। फिलहाल इस फिल्म को लेकर डेट्स नहीं तय हुई हैं। 

    प्रियंका चोपड़ा का वर्क फ्रंट

    वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा आखिरी बार फिर 'लव अगेन' में नजर आईं थी, जिसमें निक जोनस ने भी कैमियो किया था। अब जल्द एक्शन-कॉमेडी 'हेड्स ऑफ स्टेट' में इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म 'द ब्लफ' में भी दिखाई देंगी।

    यह भी पढ़ें- मनारा नहीं हैं 'चोपड़ा', Priyanka Chopra ने किया हैरान करने वाला खुलासा, फैमिली को लेकर बताई ये बात