Cannes Festival 2019: Priyanka Chopra करने जा रही हैं डेब्यू, एक लुक ने पहले ही कर रखा है बवाल
इस बार सभी की नजरें प्रियंका चोपड़ा के डेब्यू पर होंगी। हाल ही में उनके एक लुक को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर को लगाने पर भी बह ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय फिल्मों ने भले ही कान्स फिल्म फेस्टिवल में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं रखी हो लेकिन भारत के कलाकार लगातार वहां पर रेड कार्पेट पर वॉक कर इस फेस्टिवल की शोभा बढ़ाते आ रहे हैंl अब फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर डेब्यू करने वाली हैंl उन्हें हाल ही में इसके लिए अमेरिका से फ्रांस के लिए रवाना होते हुए देखा गयाl उन्होंने सोशल मिडिया पर कई कलाकारों की तस्वीरें भी साझा कि हैl जिनमें प्रिंसेस डायना भी शामिल हैl
View this post on Instagram
वहीं टीवी कलाकार हिना खान और फिल्म अभिनेत्री डायना पेंटी पहले ही दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे फैशनिस्टा के साथ कांस के लिए फ़्रांस पहुंच चुकी हैl जहां पर वह इस फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरने वाली हैl इन सबके अलावा फिल्म अभिनेत्री मल्लिका शेरावत भी इस फिल्म फेस्टिवल के लिए तैयार हैl उन्होंने उनकी तैयारियों का एक वीडियो साझा किया है और उन्होंने लिखा है,’कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैl’ वही टीवी कलाकार हिना खान न भी अपनी शार्ट ड्रेस से सभी का मन लुभाने के लिए तैयार हैl
View this post on Instagram
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो भी साझा की हैl जिसमें वह कैमरा की ओर अपनी पीठ किए हुए हैं और उन्होंने causal dress और स्पोर्ट्स शूज़ पहन रखे हैंl वह आइफल टावर के आगे खड़ी है और उन्होंने वही से पोस्ट किया हुआ है और लिखा है,’इस समय मैं अपनी उर्जा बजा रही हूं ताकि शुरुआत के पहले मैं तैयार हो सकूंl’
View this post on Instagram
मल्लिका शेरावत ने भी उनकी तैयारियों का एक वीडियो जारी किया हैl गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय बच्चन, कंगना रनौत, दीपिका पादुकोण जैसी अभिनेत्रियां भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में भाग ले सकती है लेकिन इस बार सभी की नजरें प्रियंका चोपड़ा के डेब्यू पर होगीl हाल ही में उनके एक लुक को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर को लगाने पर भी बहुत बवाल हुआ थाl
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा जोनस के Instagram इंस्टाग्राम पर 40 मिलियन फॉलोवर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। जी हां, अब प्रियंका के इंस्टाग्राम पर 40 मिलियन फॉलोवर्स हो गए हैं। इसको लेकर प्रियंका की खुशी का ठिकाना नहीं है और उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया है। इस वीडियो के कैप्शन में प्रियंका लिखती हैं कि, बिग शूटआउट टू माय इंस्टाफैम। आप सबके लिए मेरा प्यार कि आप सभी मेरे सफर में शामिल रहे।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।