Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां बनने को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने कही ये बात, घर भी चाहती हैं खरीदना

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 06 Oct 2019 07:49 PM (IST)

    Priyanka Chopra On Motherhood प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि वह एक बार किसी चीज को ठान लेती है तो वह उसके लिए बलिदान करने से कभी नहीं डरती।

    मां बनने को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने कही ये बात, घर भी चाहती हैं खरीदना

    नई दिल्ली, जेएनएनl प्रियंका चोपड़ा जोनास ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि वह एक दिन मां बनना चाहती हैl इसके अलावा उन्हें अपने लिए एक घर भी खरीदना हैंl वह लंबे समय से सूटकेस लेकर अपनी जिंदगी यहां से वहां काट रही हैंl प्रियंका चोपड़ा 2016 से घूम रही हैंl उनकी फिल्म जय गंगाजल रिलीज़ होने के बाद उन्हें एबीसी सीरीज़ क्वांटिको का ऑफर हॉलीवुड से आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद उन्होंने 2017 की बेवाच में हॉलीवुड फीचर फिल्म में विक्टोरिया लीड्स की भूमिका निभाईl प्रियंका चोपड़ा ने पीटीआई को बताया, ‘मेरी अब व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाएं हैं, जिनके बारे में मैंने वास्तव में नहीं सोचा है। मैं निश्चित रूप से कुछ समय बाद मां बनना चाहती हूं। मैं एक घर खरीदना चाहती हूं, जो मैंने वास्तव में लंबे समय में नहीं किया है। मैं केवल सूटकेस लेकर बाहर रह रही हूंl’

    37 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वह एक बार किसी चीज को ठान लेती है तो वह उसके लिए बलिदान करने से कभी नहीं डरती। प्रियंका ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आप जो चाहते हैं उसे प्राप्त करने के लिए आपको कुछ चीजों का त्याग करना होगा। दुनिया में कोई भी चीज मुफ्त नहीं है। यह समर्पण, कड़ी मेहनत और दृढ़ता से आती है। मुझे इससे कभी डर नहीं लगताl'

    इन तीन व्यस्त वर्षों के बीच फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति और अमेरिकी गायक निक जोनास से भी मुलाकात की। दोनों कपल ने डेट किया और पिछले दिसंबर में एक भव्य समारोह में शादी कर ली।

    प्रियंका ने आगे यह भी कहा, ‘विशेष रूप से अब जब मैं शादीशुदा हूं तो निक और मैं वास्तव में एक साथ रहना चाहते हैं। मैं कोई ऐसी लड़की नहीं हूं, जिसके पास एक अपने सपनों की एक बाल्टी भर सूची है। मैं लंबी योजनाएं नहीं बनाती हूं।'

    comedy show banner