Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चोपड़ा की मां क्यों चाहती थी बेटी की शादी में 15 हजार लोगों को बुलाना

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Thu, 31 Jan 2019 09:47 PM (IST)

    प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी।

    प्रियंका चोपड़ा की मां क्यों चाहती थी बेटी की शादी में 15 हजार लोगों को बुलाना

    मुंबई फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में Ellen DeGeneres को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी शादी के दौरान उन्होंने करीब 200 लोगों को बतौर अतिथि बुलाया थाl इसमें अधिकतर परिवार से जुड़े लोग ही शामिल थे, जिसके चलते प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा उनसे इस बात को लेकर नाराज थी कि उन्होंने शादी में सबको क्यों नहीं आमंत्रित कियाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चोपड़ा से उनकी मां लगातार कहती रही कि तुमने तो अपने हेयर ड्रेसर और ज्वेलरी डिजाइनर को भी नहीं बुलायाl इस बारे में बताते हुए प्रियंका चोपड़ा ने आगे कहा है, 'मेरी मां चाहती थी कि मैं एक पार्टी का आयोजन करूंl उस पार्टी में करीब 15 हजार लोगों को बुलाऊl इसके पीछे कारण यह था कि मां चाहती थी कि उनकी बेटी की शादी है तो उनसे जुड़े हुए हर करीबी व्यक्ति को शादी में आमंत्रित करना आवश्यक हैl 

    इस इंटरव्यू में उन्होंने मां आनंद शीला की डॉक्यूमेंट्री पर फिल्म बनाने की बात कही हैl इस बारे में बताते हुए प्रियंका चोपड़ा ने एलेन से कहा, 'मैं Barry Levinson के साथ एक फिल्म पर काम कर रही हूंl हम एक पात्र पर काम कर रहे हैं, जो कि गुरु मां शीला पर आधारित हैl जो भारत से हैं और रजनीश ओशो का दाया हाथ मानी जाती थीl इन्होंने ओशो के लिए बहुत काम किया और उन्हें अमेरिका में बहुत लोकप्रिय कियाl मुझे पता नहीं कि आपने उनके बारे में सुना है या नहीं लेकिन वह अद्भुत हैl मेरा अगला काम उस पर होगाl

    गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने पिछले साल दिसंबर में राजस्थान में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हिंदू और क्रिश्चन रीति रिवाज से विवाह किया था। इसके बाद दोनों ने भारत में दो रिसेप्शन दिए। एक रिसेप्शन दिल्ली में और दूसरा मुंबई में हुआ था। 

    फिल्मों की बात करें तो प्रियंका को अब अपने बचे हुए कामों में सबसे पहले शोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज़ पिंक को पूरा करना है। एक बीमारी से ग्रसित लड़की की कहानी पर बनी इस फिल्म में ज़ाहिर वसीम का वो रोल निभा रही हैं। फिल्म में फरहान अख्तर भी हैं। प्रियंका ने इसके अलावा को फिल्म ऑफिशियल साइन नहीं की है लेकिन कहा जा रहा है कि संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में वो कोठेवाली के किरदार में हैं। 

    यह भी पढ़ें: एकता कपूर बनी मां, घर आया नन्हा मेहमान, जीतेंद्र बने नाना

    comedy show banner
    comedy show banner