Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Priyanka Chopra पर 16 साल की उम्र में पिता ने लगाई थी कई पाबंदियां, लड़कों से परेशान होकर ढक दी थी खिड़की

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Wed, 03 May 2023 10:20 AM (IST)

    Priyanka Chopra Reveals Her Father Restricted Her After Boy Jumped Into Her Balcony प्रियंका चोपड़ा ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब वे अमेरिका से पढ़ाई करके वापस लौटी थीं तो उनके पिता ने उन पर कई पाबंदिया लगा दी थी।

    Hero Image
    Priyanka Chopra Reveals Her Father Restricted Her After Boy Jumped Into Her Balcony, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Priyanka Chopra Reveals Her Father Restricted Her After Boy Jumped Into Her Balcony: प्रियंका चोपड़ा मेट गाला 2023 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इवेंट में एक्ट्रेस के लुक से ज्यादा उनके अरबों के डायमंड नेकलेस ने सुर्खियां बटोरी। अब एक्ट्रेस ने अपने दिवंगत पिता को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परेशान हो गए थे प्रियंका के पिता

    प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि जब वो 16 साल की थी तो उनके पिता ने उन पर कई पाबंदियां लगाई थी। यहां तक कि उन्होंने घर की खिड़कियों को भी ढक दिया था। एक्ट्रेस ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि रात को एक लड़का उनकी बालकनी में कूद गया था, जिसके बाद उनके पिता अशोक चोपड़ा परेशान हो गए थे।

    प्रियंका पर लगी कई पाबंदियां

    द हॉवर्ड स्टर्न शो में बात करते हुए प्रियंका ने कहा, "मेरे पिता बेहद घबराए हुए थे, क्योंकि उन्होंने 12 साल की चोटी वाली एक बच्ची को अमेरिका भेजा था और कूल बनने के चक्कर में मैंने वहां अपने बाल काट दिए थे, केवल वही एक काम मैंने किया था। मैंने अमेरिकी हर्मोन्स और वहां के टेस्ट के साथ भारत में वापसी की।" प्रियंका को मिल रही अटेंशन से उनके पिता इतने परेशान हो गए थे कि उन्होंने बेटी को जींस छोड़ सलवार कमीज पहनने का फरमान सुना दिया था। यहां तक कि कहीं अकेले आना-जाना भी बंद कर दिया था।

    हाई स्कूल में पीछे पड़े थे लड़के

    एक्ट्रेस ने आगे कहा, "जब मैं भारत के छोटे से शहर में वापस लौटी तो मैं ऐसी थी हर कोई नोटिस करता था। अमेरिकी हाई स्कूल में लड़के मेरे पीछे-पीछे घर आए थे। एक तो रात को मेरी बालकनी में भी कूद गया था। जिसके बाद मेरे पिता पागल हो गए थे और उन्होंने खिड़कियों पर बार लगाने का फैसला किया।"

    सलवार कमीज पहनने का मिला फरमान

    खुद पर लगी पाबंदियों के बारे में बताते हुए प्रियंका ने कहा, "मेरे पिता ने मेरी सारी जींस जब्त कर ली और मुझे ढीले कपड़े या फिर इंडियन सूट पहने के लिए कहा। मेरे पास एक ड्राइवर था जो मुझे हर जगह ले जाता था, वो बहुत डरा हुआ था, लेकिन फिर मेरा करियर बन गया। मुझे अपने पिता के लिए बहुत बुरा लगता है।"