Priyanka Chopra: राजामौली और कीरावानी के साथ प्रियंका ने देखी RRR, फिल्म को बताया इनक्रेडिबल इंडिया का हिस्सा
Priyanka Chopra Poses With SS Rajamouli MM Keeravani At RRR Screening देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हाल ही में अमेरिका में हुए आरआरआ की स्क्रीनिंग पर पहुंची। जहां उन्होंने स्टेज पर फिल्म को लेकर बात भी की और टीम को बधाई दी।

नई दिल्ली, जेएनएन। Priyanka Chopra Poses With SS Rajamouli, MM Keeravani At RRR Screening: एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने पूरी दुनिया में भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया है, फिल्म की चौतरफा तारीफ हो रही है। ऐसे में भला विदेश में बसी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा कैस अपनी खुशी ना जाहिर करतीं। एक्ट्रेस ने आरआरआर की टीम के साथ फिल्म देखी और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर टीम को बधाई दी है।
यह भी पढ़ें- Rajamouli से करण जौहर ने मांगे थे RRR के हिंदी राइट्स, जवाब मिला- आपने बाहुबली से करोड़ों कमाए, मुझे क्या दिया
प्रियंका ने आरआरआर के लिए दी स्पीच
प्रियंका चोपड़ा ने कुछ दिनों पहले भारत की तरफ से ऑस्कर 2023 में जाने वाली आधिकारिक फिल्म छेलो शो के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग ऑर्गेनाइज की थी। वहीं, अब वो अमेरिका में हुए आरआरआर की स्क्रीनिंग पर भी पहुंची। स्क्रीनिंग से एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। पहली फोटो में प्रियंका आरआरआर के डायरेक्टर एसएस राजामौली और म्यूजिशियन एमएम कीरावानी के साथ खड़ी हैं और हाथ में माइक लेकर स्पीच देत हुए नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें- RRR की सफलता के बाद अब हॉलीवुड डेब्यू करना चाहते हैं एसएस राजामौली, बोले- 'भारत में मैं तानाशाह हूं'
आरआरआर की टीम को दी बधाई
इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म की टीम का बधाई देते हुए कहा, "कम से कम मैं इतना योगदान तो दे सकती हूं इस इनक्रेडिबल इंडिया फिल्म के सफर में। शुभकामनाएं और बधाई आरआरआर, एसएस राजामौली, एमएम कीरावानी, राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट, अजय देवगन, प्रेम रक्षित (कोरियोग्राफर), काल भैरव (गायक), चंद्रबोस (गीतकार)..."
राजामौली और कीरावानी के साथ दिया पोज
प्रियंका ने एक और तस्वीर पोस्ट की हैं, जिसमें वो राजामौली और कीरावानी के साथ कैमरे के लिए पोज कर रही हैं। एक्ट्रेस ने आरआरआर की स्क्रीनिंग के लिए ब्लैक कलर का ब्लेजर और क्रीम कलर का पैंट कैरी किया।
आरआरआर ने जीते ये अवॉर्ड्स
आरआरआर ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर दो बड़े अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब नाम अपने नाम किया। वहीं, क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स 2023 में आरआरआर ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का टाइटल जीता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।