Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Priyanka Nick: निक जोनस के साथ 'डे आउट' पर निकली प्रियंका चोपड़ा, बेटी मालती के नाम लिखा स्पेशल मैसेज

    By Aditi YadavEdited By:
    Updated: Sun, 09 Oct 2022 03:08 PM (IST)

    प्रियंका चोपड़ा इन दिनों पति निक जोनस के साथ लॉस एंजेलिस में इंजॉय कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया जिसमे निक संग ड्राइव कर निकली है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है-‘मम्मी पापा का डे आउट’।

    Hero Image
    Priyanka Chopra , Nick Jonas, Credit Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Priyanka Nick Video: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। सोशल मीडिया पर लगातार इस कपल की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे है। इसी बीच अब कुछ नए वीडियो सामने आए हैं जिसमे दोनों लॉन्ग ड्राइव पर निकले हैं। वीडियो में निक और पीसी जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में निक कार ड्राइव करते हुए नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है। प्रियंका ने कैप्शन में लिखा- ‘मम्मी पापा का डे आउट’। प्रियंका ने वीडियो के साथ निक और अपने कुछ फोटोज भी शेयर किए हैं। प्रियंका ने इनके साथ लिखा है कि मम्मी और पापा की आउटिंग।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मम्मी और पापा की आउटिंग

    प्रियंका और निक ने पैरेंटिंग ड्यूटी से समय निकालकर अपने दिन को काफी एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान प्रियंका ने ग्रीन कलर के आउटफिट में नजर आ रही है। वहीं, निक ब्राउन टोन के स्वेटर में बेहद हैंडसम लग रहे है। बता दें प्रियंका चोपड़ा ने इस साल की शुरुआत में अपने पहले बच्चे मालती मैरी का स्वागत किया।

    इससे पहले प्रियंका ने एक वीडियो और शेयर किया था, जिसमें वह किचन में हाथ बंटातीं नजर आ रही थीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

    प्रियंका चोपड़ा वर्कफ्रंट

    प्रियंका जल्द ही आने वाली फिल्म ‘जी ले जरा’ के साथ बॉलीवुड में वापसी करने के लिए तैयार हैं। वीमेन बेस्ड फिल्म, जिसमें प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ और आलिया भट्ट हैं। वह स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज़ ‘सिटाडेल’ का भी हिस्सा हैं, जिसका निर्देशन रुसो ब्रदर्स ने किया है। हाल ही में उन्होंने इसकी शूटिंग पूरी की थी। इसके अलावा अभिनेत्री रोमांटिक कॉमेडी सीरीज ‘इट्स कमिंग बैक टू मी’ में भी नजर आएगी।

    यह भी पढ़ें- शाह रुख खान से प्रियंका चोपड़ा तक ये सितारे निभा चुके हैं मानसिक रोगी की भूमिका, क्या आपने देखी हैं ये फिल्में

    यह भी पढ़ें- Anjali Arora Brutally Trolled: अंजलि अरोड़ा ने 'सजना' गाने पर मटकाई कमर, ट्रोल ने कहा- वाह क्या सीन है