Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Priyanka Chopra Nick Jonas Age Gap: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास को मैचमेकर सीमा टपारिया ने बताया, 'गलत जोड़ी'

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 11 Aug 2022 07:49 PM (IST)

    Priyanka Chopra Nick Jonas Age Gap इंडियन मैच मेकिंग सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर 10 अगस्त से प्रीमियर हो रहा हैl इसमें सीमा टपारिया के कई क्लाइंट नजर आ रहे हैंl प्रियंका चोपड़ा को हाल ही में मालती मैरी चोपड़ा जोनास नामक एक सरोगेसी के माध्यम से बेटी भी हुई हैl

    Hero Image
    Priyanka Chopra Nick Jonas Age Gap: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की उम्र को लेकर चर्चा शुरू हो गई हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Priyanka Chopra Nick Jonas Age Gap: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने शादी कर ली हैl अब इस जोड़ी को मैचमेकर सीमा टपारिया ने सही नहीं बताया हैl प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के बीच 10 वर्षों का अंतराल हैl प्रियंका चोपड़ा निक जोनास से 10 वर्ष बड़ी हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चोपड़ा निक जोनास से 10 वर्ष बड़ी है

    बुधवार को नेटफ्लिक्स पर आए इंडियन मैच मेकिंग पर सीमा टपारिया ने नादिया जगसर को सलाह दी कि उन्हें उनसे 3 वर्ष से ज्यादा छोटे लड़के से शादी नहीं करनी चाहिएl उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की जोड़ी बहुत अच्छी है और ऐसा उनके एज गैप के कारण हैl सीमा टपारिया इंडियन मैच मेकिंग सीजन के दूसरे एपिसोड में नादिया के घर आती हैl वह उनसे व उनके परिवार से मिलती हैl इस अवसर पर वह पोटेंशियल मैच के बारे में बात करती हैl तब नादिया सीमा को बताती है कि वह विशाल नाम के एक लड़के को पसंद करती हैंl वह मानती हैं कि वह अच्छा लड़का है लेकिन मैं उनसे बहुत छोटा हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

    सीमा टपारिया इंडियन मैच मेकिंग के दूसरे सीजन में नजर आ रही है

    सीमा टपारिया कहती है, 'दो-तीन वर्ष ठीक है लेकिन 7 साल छोटाl मेरा मानना है यह सही नहीं हैl दोनों के बीच काफी अंतर हैंl मैच्युरिटी भी कोई चीज होती है जो कि बहुत महत्वपूर्ण हैl आप उनसे बहुत ज्यादा मैच्योर हो क्योंकि आप 7 साल बड़े हो तो मेरा सुझाव है आप विशाल को छोड़ दीजिएl'

    View this post on Instagram

    A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

    निक जोनास प्रियंका चोपड़ा के आगे बहुत छोटे लगते हैं

    इस अवसर पर नादिया विशाल का बचाव करती हैंl वह प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी का उदाहरण भी देती हैं, जिस पर सीमा टपारिया कहती है, 'प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास एक-दूसरे के लिए अच्छे मैच नहीं हैl भले उन्होंने शादी कर ली है लेकिन निक जोनास प्रियंका चोपड़ा के आगे बहुत छोटे लगते हैं और प्रियंका चोपड़ा उनसे काफी बड़ी लगती हैl'

    प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने 2018 में शादी की है

    गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने 2018 में शादी कर ली हैl दोनों ने राजस्थान के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Sima Taparia (@simatapariaofficial)