Nick Jonas को लेकर प्रियंका चोपड़ा ने कहा इतना बड़ा झूठ, लाई डिटेक्टर टेस्ट में आया सच सामने
Priyanka Chopra बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वालीं प्रियंका चोपड़ा पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में उनसे निक जोनस से जुड़ा सवाल पूछा गया जिसमें उनका झूठ लाई डिटेक्टर टेस्ट के जरिये पकड़ा गया।
नई दिल्ली, जेएनएन। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस फिल्म फ्रैटरनिटी के चर्चित कपल माने जाते हैं। इनकी जोड़ी और केमेस्ट्री फैंस के बीच काफी फेमस है, चाहे वह रेड कार्पेट हो या कोई और इवेंट। एक कपल के तौर पर प्रियंका-निक ने खूब लाइमलाइट बटोरी हैं।
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'लव अगेन' रिलीज हुई। इस मूवी में देसी गर्ल प्रियंका लीड एक्ट्रेस हैं, जबकि निक जोनस ने कैमियो रोल किया है। फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग देखने के लिए आएं, इसके लिए एक्ट्रेस जी तोड़ प्रमोशन कर रही हैं।
पकड़ा गया निक का झूठ
रीसेंटली प्रियंका ने एक इंटरव्यू दिया, जहां उनसे निक जोनस की एक्टिंग को लेकर क्वेशन पूछा गया। 'लव अगेन' के प्रमोशन में बिजी प्रियंका से पूछा गया कि उन्हें निक की एक्टिंग कैसी लगती है। इस सवाल पर एक्ट्रेस ने निक की एक्टिंग की तारीफों के पुल बांध दिए। हालांकि, उनकी सारी मेहनत बेकार गई।
निक की एक्टिंग को लेकर बोलती हैं झूठ
दरअसल, प्रियंका, निक की एक्टिंग को लेकर झूठ बोल रही थीं कि उन्हें अपने पति की अदाकारी पसंद है, जबकि, असल में प्रियंका की थिंकिंग इससे बिलकुल उलट है। लाई डिटेक्टेटर टेस्ट के जरिये जब उनका झूठ पकड़ा गया, तो प्रियंका ने कहा कि वह निक की एक्टिंग को लेकर झूठ बोलती रहती हैं।
नहीं दी निक को अभिनय की कोई सीख
'बाजीराव मस्तानी' एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने 'लव अगेन' के लिए निक को एक्टिंग लेसन नहीं दिए। लेकिन अगर उन्हें दोबारा किसी मूवी में साथ काम करने का मौका मिलता है, तो वह उन्हें जरूर सिखाना चाहेंगी।
गौरतलब है कि ग्लोबल स्टार बन चुकीं प्रियंका की वेब सीरीज 'सिटाडेल' 28 अप्रैल को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई। इस सीरीज में एक्ट्रेस ने जासूस का रोल प्ले किया है, जो सिटाडेल नाम की कंपनी के लिए काम करती है। फैंस से उन्हें इस रोल को खूबसूरती से निभाने के लिए काफी तारीफें मिल चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।