Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Priyanka Chopra Wedding Anniversary: निक जोनस ने वाइफ प्रियंका को किया विश, बताया कैसे गुजरे शादी के चार साल

    Nick Jonas wishes Priyanka Chopra on fourth wedding anniversary शादी की चौथी सालगिराह पर प्रियंका चोपड़ा को विश करने के लिए निक जोनस ने पत्नी के लिए सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है। साथ ही निक ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Thu, 01 Dec 2022 08:14 PM (IST)
    Hero Image
    Nick Jonas wishes Priyanka Chopra on fourth wedding anniversary

    नई दिल्ली, जेएनएन। Nick Jonas wishes Priyanka Chopra on fourth wedding anniversary: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस गुरूवार को अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। 1 दिसंबर, 2018 में शादी के बंधन में बंधे निक और प्रियंका ने आज शादी के चार साल साथ पूरे कर लिए हैं। इस स्पेशल डे पर पत्नी को विश करने के लिए निक ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका के लिए निक का खास पोस्ट

    प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की वेडिंग साल 2018 की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी। प्रियंका और निक ने हिंदू और क्रिश्चन दो रिवाजों से शादी की थी और दोनों ही ग्रैंड थी। अब अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर निक ने अपनी शादी की दो तस्वीरें शेयर करते हुए वाइफ प्रियंका को विश किया है। एक में दोनों के क्रिश्चयन और दूसरी में हिंदू वेडिंग की तस्वीर है। फोटो में दोनों साथ में बेहद प्यार लग रहे हैं। इस पुरानी तस्वीरों को शेयर करते हुए निक ने प्रियंका के लिए कैप्शन में लिखा, ''और चार साल बस यूं ही गुजर गए, ''हैप्पी एनिवर्सरी माय लव प्रियंका चोपड़ा।''

    View this post on Instagram

    A post shared by Nick Jonas (@nickjonas)

    मालती के साथ मनाएंगे पहली एनिवर्सरी

    प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने राजस्थान के उम्मेद भवन पैलेस में रॉयल डेस्टीनेशन वेडिंग की थी। दोनों के लिए इस बार वेडिंग एनिवर्सरी बेहद खास है क्योंकि इस बार प्रियंका और निक के साथ उनकी बेटी मालती भी सेलिब्रेट करेंगी। दोनों इस साल जनवरी में माता-पिता बने है। 

    प्रियंका की आने वाली फिल्में

    प्रियंका की वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द 'एंडिंग थिंग्स', 'टेक्स्ट फॉर यू' और वेब सीरीज 'सिटाडेल' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में भी काम करती हुई दिखाई देंगी, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके साथ ही उनके पास ‘अमेजन स्टूडियोज’ की अपकमिंग फिल्म ‘शीला’ भी है। जिसमें वह ‘मां आनंद शीला’ का किरदार निभाती हुई नजर आने वाली हैं। प्रियंका की इस फिल्म को बैरी लेविनसन डायरेक्ट कर रहे हैं। प्रियंका ने फिल्म ‘शीला’ में एक्टिंग करने के अलावा इसे प्रोड्यूस भी किया है।