Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Priyanka Chopra के पति निक जोनास का हुआ था एक्सीडेंट, टूट गई थीं हड्डी, जारी हुआ वीडियो

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 24 Jul 2021 07:15 AM (IST)

    मई में निक जोनास ने अपने स्वास्थ्य से जुड़ा अपडेट भी दिया थाl उन्होंने बताया था कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और वह ठीक हैl हाल ही में निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा ने अपनी तीसरी प्रपोजल एनिवर्सरी मनाई हैl

    Hero Image
    प्रियंका चोपड़ा के पति जोनास का मई में एक्सीडेंट हो गया थाl

    नई दिल्ली, जेएनएनl प्रियंका चोपड़ा के पति जोनास का मई में एक्सीडेंट हो गया थाl यह क्षण कैमरे में कैद हो गया थाl एक वीडियो जारी कर इस बारे में बताया गया हैl वीडियो में निक जोनास को देखा जा सकता हैl निक जोनास प्रियंका चोपड़ा के पति और गायक हैl हाल ही में एनबीसी के ओलंपिक ड्रीम में उनका यह वीडियो दिखाया गयाl निक जोनास अपने बड़े भाई के साथ कम्पीट कर रहे थेl इसमें ट्रैक और फील्ड, जिमनास्टिक और बीएमएक्स बाइकिंग शामिल हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइकिंग के दौरान निक जोनास एक टर्न लेते समय गिर जाते हैंl उनके भाई भी उनसे टकरा जाते हैंl इसके बाद निक जोनास को एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया जाता हैl एक प्रशंसक में यह क्लिप शेयर किया हैl उन्होंने लिखा है, 'ओलंपिक ड्रीम्स के दौरान निक जोनास अपनी बाइक से गिर गये और उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गईl

    मई में निक जोनास ने अपने स्वास्थ्य से जुड़ा अपडेट भी दिया थाl उन्होंने बताया था कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और वह ठीक हैl हाल ही में निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा ने अपनी तीसरी प्रपोजल एनिवर्सरी मनाई हैl इंस्टाग्राम पर उन्होंने कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैंl प्रियंका चोपड़ा ने थ्रोबैक तस्वीरें भी शेयर की हैl प्रियंका ने तस्वीरें डेट नाइट पर ली थीl उन्होंने लिखा था, 'मेरा सब कुछ 3 साल पहले, एक पल में दुनिया महसूस हो रही हैl'

    निक ने भी एक तस्वीर शेयर की थीl उन्होंने लिखा था, 'आज से 3 साल पहलेl' निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा ने क्रिश्चियन और हिंदू पद्धति से जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में दिसंबर 2018 में शादी कर ली थीl प्रियंका चोपड़ा फिल्म एक्ट्रेस हैl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैl

    comedy show banner
    comedy show banner