प्रियंका चोपड़ा के समर्थन में आई हिना खान, कहा- ‘हिम्मत हैं तो प्रियंका जैसी ड्रेस पहनकर कर दिखाएं’
Priyanka Chopra Deep Neckline Grammy 2020 Dress Controversy प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने भी उनकी बेटी को टारगेट करने वाले ट्रोल्स को जवाब दिया था।
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म एक्ट्रेस हिना खान हमेशा से ही प्रियंका चोपड़ा जोनास की फैन रही हैं। पीसी ने कान्स 2019 रेड कार्पेट पर चलने के लिए हिना खान को आमंत्रित किया था। दोनों ने अपने फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर एक साथ की तस्वीरें भी शेयर की थीं। हाल ही में हिना ने ग्रैमी अवार्ड्स 2020 में प्रियंका के ड्रेस का समर्थन किया।
ग्लैमरस ड्रेस पहनने के कारण ट्रोल हो रही प्रियंका चोपड़ा के बारे में बात करते हुए हिना ने एक इंटरव्यू में जूम टीवी को बताया कि इस तरह के कपड़े पहनने के लिए साहस लगता है। ड्रेस को लेकर उन्होंने खुलेआम लोगों को चुनौती दी कि वह इस ड्रेस को पहनकर दिखाए, जैसा देसी गर्ल ने पहना था।
View this post on Instagram
हिना ने यह भी कहा कि लोग हर तरह की बातें कह सकते हैं लेकिन पीसी ध्यान ही नहीं देती। इससे पहले प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने भी बेटी को टारगेट करने वाले ट्रोल्स को जवाब दिया था। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, ‘वह अपनी शर्तों पर जीवन तब तक जीती है जब तक वह किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रही है या उसे चोट नहीं पहुंच रही है, यह उसकी बॉडी है कि वह वह कर सकती है जो वह करना चाहती है।'
View this post on Instagram
इस बीच काम के मोर्चे पर हिना अगली बार विक्रम भट्ट की थ्रिलर फिल्म 'हैक्ड' में दिखाई देंगी। यह 7 फरवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दूसरी ओर प्रियंका आखिरी बार शोनाली बोस की फिल्म ‘द स्काई इज़ पिंक’ में नजर आई थीl इस फिल्म में उनके अलावा फरहान अख्तर और ज़ायरा वसीम की अहम भूमिका थीं। उनकी अगली फिल्म की अभी घोषणा नहीं हुई है।
View this post on Instagram
हिना खान हाल ही में बिग बॉस में भी गई थी और उन्होंने वहां भी अपनी फिल्म का प्रमोशन किया थाl यह फिल्म इंटरनेट का दुरूपयोग कर किसी का अकाउंट हैक कर उसे ब्लैकमेल करने की कहानी हैंl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।