Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्वांटिको विवाद: प्रियंका चोपड़ा ने माफ़ी मांगी

    पिछले दिन प्रियंका चोपड़ा अपने इसी शो क्वांटिको 3 के आख़िरी एपिसोड दिखाए गए एक सीन को लेकर व्युवर्स का शिकार हुई थी।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sun, 10 Jun 2018 03:57 PM (IST)
    क्वांटिको विवाद: प्रियंका चोपड़ा ने माफ़ी मांगी

    रूपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने अमेरिकी टीवी शो क्वांटिको तीसरे सीजन के एक एपिसोड में दिखाए गए एक सीन के बाद मचे बवाल को देखते हुए माफ़ी मांगी है।

    प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा है "क्वांटिको सीरीज के हाल के एपिसोड से कुछ लोगों की भावनाएं आहत हुई है। जिससे मैं बहुत ही दुखी हूं और क्षमाप्रार्थी हूं। ऐसा कहना मेरा लक्ष्य नहीं था और कभी भी नहीं रहेगा। इसके लिए मैं तहे दिल से क्षमाप्रार्थी हूं। मुझे भारतीय होने पर गर्व है और यह बात सदैव मेरे साथ रहेगी।" बता दें कि इससे पहले इसी प्रकरण पर शो बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी ने भी क्षमा याचना की थी। साथ ही उन्होंने प्रियंका चोपड़ा को इसके लिए उत्तरदाई भी नहीं ठहराया था। पिछले दिन प्रियंका चोपड़ा अपने इसी शो क्वांटिको 3 के आख़िरी एपिसोड दिखाए गए एक सीन को लेकर व्युवर्स का शिकार हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस एपिसोड यानि ‘The Blood of Romeo’ के सीन को लेकर एसीबी ने एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि एसीबी स्टूडियोज़ और क्वांटिको के एक्सिक्यूटिव प्रोड्यूसर उन सभी दर्शकों से हाल में दिखाए गए एपिसोड के लिए माफ़ी मांगते हैं। इस बात से लोगों को भावनात्मक रूप से ठेस पहुंची और प्रियंका चोपड़ा को इसके लेकर निशाना बनाया गया जबकि वो न तो इस एपिसोड की क्रिएट किया, न लिखा और न ही डायरेक्ट किया। प्रियंका चोपड़ा का न तो सीरियल की कास्टिंग से कोई लेना देना है और न ही उन्होंने वो स्टोरीलाइन तैयार की थी। क्वांटिको एक फिक्शन सीरियल है और हमारी इस तरह की कोई मंशा नहीं रही है कि किसी की भावनाओं को आहात किया जाय। द ब्लड ऑफ रेमो में दिखाया गया था कि अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी का प्रोफ़ेसर हथियार में इस्तेमाल किये जाने वाले यूरेनियम को चुराता है लेकिन वो इससे पहले न्यूयॉर्क की एक कांफ्रेंस में उसे प्लांट करता खोजी दस्ता उसे पकड़ लेता है। बता दें कि प्रियंका का क्वांटिको शो का तीसरा सीज़न टीआरपी रेटिंग्स में खरा नहीं उतरा। एपिसोड में ये भी दिखाया गया कि बम प्लांट कर रहे ऐसा कर रहे हैं ताकि सारा दोष पाकिस्तान पर चला जाय।

    प्रियंका चोपड़ा के प्रशंसक और शो देखने वालों को यह बात हजम नहीं हुई और उन्होंने सोशल मीडिया पर शो और प्रियंका पर जमकर रोष व्यक्त किया। कई लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है,’यह घटिया एपिसोड मुझे समझ में नहीं आ रहा है। क्या कहना चाह रहा था।’ वही एक और ने लिखा है,’यह मूर्खतापूर्ण एपिसोड है। कई सारे लोगों ने इस पर गुस्सा ज़ाहिर किया और भारत को बदनाम करने की साजिश भी बताया। प्रियंका ने इस शो के तीन सीज़न में काम किया है। और उनका एलेक्स पेरिश का किरदार भी काफ़ी पसंद किया गया।

    यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के अमेरिकी टीवी शो पर मचे बवाल को लेकर ACB ने मांगी माफ़ी