Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citadel Premiere में थाई हाई स्लिट ड्रेस में दिखा प्रियंका चोपड़ा का बोल्ड अवतार, ये सितारे भी हुए शामिल

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Wed, 05 Apr 2023 12:15 AM (IST)

    सिटाडेल को अमेजन स्टूडियो और रूसो ब्रदर्स ने प्रोड्यूस किया है। यह एक एक्शन स्पाई थ्रिलर है। इसमें प्रियंका नादिया के रोल में नजर आएंगी जबकि रिचर्ड मेसन के किरदार में। इस सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

    Hero Image
    Photo Credit : Priyanka Chopra Photo Viral Bhayani Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Priyanka Chopra And Richard Madden Citadel Premiere In Mumbai: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज 'सिटाडेल' को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। इस सीरीज में प्रियंका हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड मैडेन के साथ नजर आएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैंस को प्रियंका और रिचर्ड मैडेन की अपकमिंग वेब सीरीज 'सिटाडेल' के रिलीज होने का अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। वहीं, फिल्म रिलीज के पहले मुंबई में ' सिटाडेल' का प्रीमियर रखा गया। इस प्रीमियर में बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत के कई सितारे पहुंचे। हर कोई अपने लुक से एक-दूसरे को टक्कर देता नजर आया। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    अपने लुक से प्रियंका ने फैंस को किया क्रेजी

    वेब सीरीज ' सिटाडेल' के प्रीमियर पर प्रियंका चोपड़ा ने अपने लुक से हर किसी को दीवाना बना दिया। प्रीमियर में प्रियंका ने ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनी। इसके साथ उन्होंने ब्लैक हील्स कैरी किया था। हाथ में ब्रेसलेट और अपने सिग्नेचर मेकअप लुक में वह गॉर्जेस दिखीं। एक्ट्रेस का ये लुक इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। हर कोई उनके इस लुक की तारीफ कर रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    रेखा ने एवरग्रीन लुक से लूटी महफिल

    प्रीमियर में रेखा ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिया। एवरग्रीन रेखा हमेशा की तरह ही बेहद खूबसूरत अंदाज में पहुंची। उन्होंने इस दौरान रेखा ने गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी पहनी थी। वहीं इसी इवेंट में नोरा फतेही बॉडी हगिंग ड्रेस कैरी करती नजर आईं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    प्रीमियर इन सितारों ने भी की शिरकत

    'सिटाडेल' के प्रीमियर में पत्रलेखा, मोहित रैना, सयानी गुप्ता, अनुष्का दांडेकर, अली फजल, अदिति राव हैदरी, अनुष्का सेन, श्वेता त्रिपाठी, सान्या मल्होत्रा, रकुल प्रीत सिंह और अनुभव सिन्हा सहित अन्य सेलिब्रिटीज पहुंचे।