Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Priyanka Chopra के बिना पति Nick Jonas का हो जाता है ऐसा हाल, लिप-लॉक वीडियो से इंटरनेट पर मची सनसनी

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 11:32 AM (IST)

    प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) इन दिनों अपना समर वेकेशन एन्जॉय कर रहेहैं। इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। समंदर किनारे इश्क फरमाता कपल को देख एक बॉलीवुड एक्ट्रेस भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाईं।

    Hero Image
    प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस का किस वीडियो वायरल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस बी-टाउन ही नहीं बल्कि ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री के भी फेमस कपल हैं। दोनों चाहे प्रोफेशनली कितना ही बिजी क्यों न रहें, लेकिन वे एक-दूसरे के लिए क्वालिटी टाइम बिताने के लिए हमेशा समय निकाल ही लेते हैं। हाल ही में, निक ने एक वीडियो के जरिए बताया है कि प्रियंका के बिना उनका हाल क्या हो जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इन दिनों समर वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। कपल पिछले कुछ दिनों से वेकेशन पर है और वहां से लगातार प्यारी झलकियां शेयर कर रहा है। अब अमेरिकन सिंगर और एक्टर निक जोनस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ रोमांटिक मोमेंट एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। 

    बीवी को लिप-लॉक करते दिखे निक जोनस

    निक जोनस ने बीती रात को इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी वाइफ प्रियंका के साथ एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक्टर अपने एक्सप्रेशन के जरिए बता रहे हैं कि बिना वाइफ के वह उदास और बोर हो जाते हैं, लेकिन जैसे ही उनकी वाइफ आती है तो वह एक्साइटमेंट से भर जाते हैं। वीडियो में दोनों लिप-लॉक करते हुए भी नजर आए।

    यह भी पढ़ें- 'हेड्स ऑफ स्टेट' देख Priyanka Chopra की दीवानी हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस, बोलीं- 'मजबूत महिला से ज्यादा सेक्सी...'

    View this post on Instagram

    A post shared by Nick Jonas (@nickjonas)

    इस दौरान देसी गर्ल बीच गर्ल बनी हैं। उन्होंने ब्लैक बिकिनी में अपना स्टनिंग लुक फ्लॉन्ट किया है, वहीं निक जोनस भी अपनी लेडी लव को ब्लैक आउटफिट में ट्विन कर रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मैं छोड़ नहीं सकता।" इस वीडियो पर कमेंट करते हुए प्रियंका की बर्फी में को-स्टार रह चुकीं इलियाना डिक्रूज ने कमेंट करते हुए लिखा, "बहुत खूबसूरत।"

    प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म

    पर्सनल लाइफ के इतर प्रियंका के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अपनी भारतीय फिल्म एसएसएमबी 29 की तैयारियों में जुटी हैं। एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म में महेश बाबू और आर माधवन जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। वह चार साल बाद भारतीय सिनेमा में कमबैक करने जा रही हैं। हाल ही में, वह हॉलीवुड मूवी हेड्स ऑफ स्टेट में इद्रिस एल्बा और जॉन सीना के साथ लीड रोल में दिखाई दी थीं।

    यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra नाक की सर्जरी के बाद 2 फिल्मों से हुईं आउट, सेट पर कोरियोग्राफर ने लगाई थी फटकार

    comedy show banner
    comedy show banner