Shah Rukh Khan की 'डंकी' में नजर नहीं आएंगी प्रियंका चाहर चौधरी? इस वजह से कटा बिग बॉस कंटेस्टेंट्स का पत्ता
Priyanka Chahar Choudhary In Dunki प्रियंका चाहर चौधरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है वो ये कि शाह रुख खान की फिल्म डंकी से प्रियंका का पत्ता कट गया है। एक्ट्रेस को काफी बड़ा धक्का लगने वाला ये सुनकर

नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 प्रियंका चाहर चौधरी इस समय सातवें आसमान पर हैं। टीवी एक्ट्रेस को बिग बॉस 16 में अपने दबंग अंदाज के लिए काफी पॉपुलैरिटी मिली, दर्शकों के अपार प्यार ने उन्हें फिनाले में टॉप 3 तक पहुंचाया। बीबी 16 में प्रियंका सेकेंड रनर अप रहीं, जबकि कुछ लोग उन्हें ही विनर बनते देखना चाह रहे थे। इस बीच, यह खबर आई कि प्रियंका को शाह रुख खान और राजकुमार हिरानी की आने वाली फिल्म डंकी ऑफर की गई है। इसे लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है।
डंकी में होंगी प्रियंका चाहर चौधरी?
पठान के हिट होने के बाद डंकी को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है। फैंस, शाह रुख और राजकुमार हिरानी की फिल्म देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोग देखना चाहते हैं कि किंग खान किस नए रूप में नजर आने वाले हैं। इन सबके बीच रिपोर्ट आई है कि प्रियंका चाहर चौधरी डंकी का हिस्सा नहीं है। एक सूत्र ने पिंकविला को बताया, प्रियंका चाहर चौधरी राजकुमार हिरानी की डंकी का हिस्सा नहीं हैं और इसके बारे में सभी अफवाहें निराधार हैं।'
शाह रुख खान संग नजर नहीं आएंगी प्रियंका?
इससे पहले, ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में प्रियंका ने एसआरके के साथ डंकी करने को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "मुझे शाह रुख खान सर की फिल्म के बारे में कोई जानकारी नहीं है क्योंकि मैं अभी बाहर आई हूं और मुझे किसी के साथ बात करने का मौका नहीं मिला है। सलमान सर ने मुझे शो के बाद उनसे मिलने के लिए कहा था जिसे मैं जानती हूं लेकिन अभी इसमें और कुछ नहीं है। मेरे लिए दोनों भगवान के समान हैं।'
बिग बॉस की सेकेंड रनर अप रहीं
बता दें कि ये सारी चर्चा तब शुरू हुई जब बिग बॉस 16 के एक एपिसोड में सलमान खान ने वीकेंड के वार के बीच में प्रियंका से कहा कि आप मुझसे शो खत्म होने के बाद मिलना। ये सुनकर प्रियंका काफी खुश हो गईं और सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लग गया कि प्रियंका, शाह रुख खान की डंकी में नजर आने वाली हैं। प्री के फैंस भी इसे सुनकर काफी खुश हो गए।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।