Yuvika Chaudhary Dengue Diagnosis: अभिनेत्री युविका चौधरी को हुआ डेंगू, भावुक हुए पति प्रिंस नरूला
Prince Narula On Yuvika Chaudhary Dengue Diagnosis युविका चौधरी और प्रिंस नरुला बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैl दोनों ने साथ में अलबम भी किया हैl दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर भी खूब फेमस हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl प्रिंस नरूला ने सोशल मीडिया पर पत्नी और अभिनेत्री युविका चौधरी की एक तस्वीर शेयर की है, जो कि अस्पताल में हैl युविका चौधरी को डेंगू हुआ हैl प्रिंस ने इसके माध्यम से वायरल फीवर के बारे में जानकारी देते हुए लोगों को सचेत किया हैl प्रिंस नरूला और उनकी पत्नी ने हाल ही में वेडिंग एनिवर्सरी मनाईl इस मौके पर युविका चौधरी ने एक फोटो शेयर कर अपने फैंस को जानकारी दी कि उन्होंने अपने खास लोगों के साथ ही एनिवर्सरी मनाई हैl
इसके पीछे कारण यह है कि उन्हें डेंगू हो गया थाl युविका चौधरी से कई लोगों ने जल्दी ठीक होने की कामना की हैl युविका चौधरी के पोस्ट के कुछ दिनों बाद प्रिंस नरूला ने सोशल मीडिया पर युविका चौधरी की अस्पताल से एक फोटो शेयर की हैl
View this post on Instagram
डेंगू के चलते युविका चौधरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैl वायरल फीवर के बारे में जानकारी देते हुए प्रिंस ने लिखा है, 'हम ठीक हो जाएंगेl' इस फोटो में दोनों अस्पताल के बेड पर बैठे हुए हैं और प्रिंस युविका चौधरी को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैंl प्रिंस नरूला ने आगे कहा, 'हम सभी वायरल से परेशान हैl' उन्होंने सभी से अपना ध्यान रखने के लिए भी कहाl उन्होंने लिखा है, 'और हां जो भी चंडीगढ़ या मोहाली के साइड हैl मैं बताना चाहूंगा कि यह जो वायरल है, यह हवा में है और यह बहुत खतरनाक हैl किसी को भी होगा तो घर में सभी को हो जाएगाl यह बहुत दुखदाई है तो कृपया कर मास पहन कर रखना और बाहर का खाना मत खानाl'
View this post on Instagram
युविका चौधरी और प्रिंस नरुला बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैl दोनों ने साथ में अलबम भी किया हैl दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर भी खूब फेमस हैl युविका और प्रिंस एक दूसरे की पोस्ट पर सोशल मीडिया पर भी खूब कमेंट करते हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।