Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ऑस्कर अवार्ड की एक ट्रॉफी की कीमत सिर्फ दस अमेरिकी डॉलर, वजह खुद पढ़ लीजिए

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Sun, 26 Feb 2017 08:47 AM (IST)

    रविवार 26 फरवरी को 89 वें ऑस्कर अवार्ड की घोषणा होनी है। आज दुनिया भर की निगाहें विजेताओं पर होगी।

    ऑस्कर अवार्ड की एक ट्रॉफी की कीमत सिर्फ दस अमेरिकी डॉलर, वजह खुद पढ़ लीजिए

    मुंबई। ऑस्कर अवार्ड यानि सिनेमा और मनोरंजन की दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड। लेकिन, क्या अप जानते हैं इस ट्रॉफी की कीमत आखिर कितनी है? हम बताते हैं, इस ट्रॉफी की कीमत सिर्फ दस अमेरिकी डॉलर है। 13.5 इंच लंबी और 3.8 किलो वजनी तांबे से बनी इस ट्रॉफी पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ाई जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंटरटेनमेंट वीकली की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्कर की ट्रॉफी को बनाने में 400 अमेरिकी डॉलर का खर्च आता है, लेकिन एक नियम के मुताबिक नीलामी के लिए भेजे जाने से पहले अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस को यह ट्रॉफी दस अमेरिकी डॉलर में ही देनी जरूरी है। हालांकि, इस नियम के समर्थकों में से एक ऑस्कर विजेता स्टीवन स्पीलबर्ग ने बेट्टे डेविस और क्लार्क गाबले की ऑस्कर प्रतिमाओं को वापस पाने के लिए 13 लाख 60 हजार अमेरिकी डॉलर खर्च किए थे और फिर उन्हें अकेडमी को वापस सौंपा। इस नियम को 2015 के अदालत के फैसले में भी बरकरार रखा गया है।

    इसे भी पढ़ें: सलमान की इस हिरोइन की सबसे ताज़ा तस्वीर देख कर आप shocked हो जाएंगे

    गौरतलब है कि रविवार 26 फरवरी को 89 वें ऑस्कर अवार्ड की घोषणा होनी है। आज दुनिया भर की निगाहें विजेताओं पर होगी।