Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prerna Arora Money Laundering Case: रुस्तम, पैडमैन की प्रोड्यूसर के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस किया दर्ज

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jul 2022 09:53 PM (IST)

    Prerna Arora Money Laundering Case प्रेरणा अरोड़ा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों का निर्माण किया थाl हालांकि उनपर चीटिंग आरोप लगा और उन्हें जेल भी जाना पड़ाl हाल ही में वह एक म्यूजिक वीडियो लेकर आई थीl इस बीच ईडी उनके खिलाफ केस कर दिया हैl

    Hero Image
    Prerna Arora Money Laundering Case: प्रेरणा अरोड़ा फिल्म निर्माता हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Prerna Arora Money Laundering Case: रुस्तम, टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुकी निर्माता प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस बुधवार को रजिस्टर किया हैl प्रेरणा अरोड़ा पर ₹31 करोड़ का फ्रॉड करने का आरोप लगा हैl ईडी ने बुधवार को उन्हें समन किया था लेकिन वह शहर के बाहर होने का हवाला देकर ईडी के सामने पेश नहीं हुईl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है

    इस बात की जानकारी देते हुए एएनआई ने ट्वीट किया है, 'बॉलीवुड निर्माता प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ 31 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया हैl उन्हें आज बुलाया गया था लेकिन वह मुंबई में नहीं होने के कारण अपीयर नहीं हुईl उनके बदले उनका वकील ऑफिस पहुंचा और कुछ समय मांगा हैl'

    प्रेरणा अरोड़ा ईडी के सामने पेश नहीं हुई

    2018 में प्रेरणा अरोड़ा को इकोनामिक ऑफेंस विंग ने फिल्म निर्माता वाशु भगनानी के साथ चीटिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया थाl उनपर 31.6 करोड़ रुपए की चीटिंग का आरोप लगा थाl प्रेरणा अरोड़ा क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रह चुकी हैंl उन्हें आईपीसी की धारा 420 और 120बी के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया थाl वाशु भगनानी की पूजा फिल्म ने भी एक शिकायत इकोनामिक ऑफेंस विंग में दर्ज कराई थीl

    प्रेरणा अरोड़ा ने पैडमैन, रुस्तम और फन्ने खान जैसी फिल्मों का निर्माण किया है

    प्रेरणा अरोड़ा ने टॉयलेट एक प्रेम कथा, पैडमैन, केदारनाथ, रुस्तम और फन्ने खान जैसी फिल्मों का निर्माण किया हैl प्रेरणा अरोड़ा ने 2019 में दिए एक इंटरव्यू में कहा था, 'हर व्यापार में नुकसान होता है लेकिन आप अन्य फिल्में बना करके उसे कवर कर लेते हैंl न्यू कमर को स्टेबल होने में समय लगता हैl मुझे वह मौका नहीं मिलाl मैंने रुस्टम से शुरुआत की और कई फिल्में बैक टू बैक कीl मैं मानती हूं मैंने गलती कीl मुझे थोड़ा धीरे करना चाहिए था और सीखना चाहिए था लेकिन मेरा इरादा कभी भी भागने का नहीं था, वह भी किसी का पैसा लेकरl मैं क्षमा चाहती हूं जिनको मेरी वजह से गुस्सा आया हैl मैं कड़ी मेहनत करूंगी और अपना काम पेपर वर्क सही तरीके से करूंगीl'

    comedy show banner