Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनम दी वेडिंग: इन डिज़ाइनरों ने तैयार किये कपड़े, शादी के बाद कान फेस्टिवल जायेंगी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 06 May 2018 03:48 AM (IST)

    सोनम कपूर के कजिन रणवीर सिंह , अपने ख़ास दोस्त और सोनम के चचेरे भाई अर्जुन कपूर के साथ अनिल कपूर के हिट गाने ‘माई नेम इज़ लखन’ पर परफार्म करेंगे।

    सोनम दी वेडिंग: इन डिज़ाइनरों ने तैयार किये कपड़े, शादी के बाद कान फेस्टिवल जायेंगी

    मुंबई। अनिल कपूर की लाडली सोनम कपूर और उनके ख़ास दोस्त आनंद आहूजा की शादी को लेकर इन दिनों ख़ूब चर्चा है और जैसे जैसे उनकी वेडिंग सेरेमनी की डेट नजदीक आती जा रही है कुछ ख़बरें भी आ गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपूर और आहूजा परिवार ने कुछ दिन पहले एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा था कि सोनम और आनंद की शादी 8 मई को होगी। लेकिन सबसे (मीडिया) रिक्वेस्ट करते हैं कि परिवार की प्राइवेसी को बरकरार रखें। माना जा रहा है कि आठ मई को जब सोनम अपनी मौसी कविता सिंह के बैंडस्टैंड बांद्रा स्थित बंगले सनटेक सिग्नेचर आइलैंड में सात फेरे लेंगी तब उस समय सिर्फ दोनों परिवारों के लोग, करीबी रिश्तेदार और कुछ ख़ास दोस्त ही मौजूद होंगे । हां शाम को बॉलीवुड के तमाम सितारे मुंबई के होटल में होने वाले रिसेप्शन में वर-वधू को बधाई देते हुए नज़र आयेंगे। लिस्ट काफ़ी लम्बी होगी। बताया जाता है कि इस मौके पर दीपिका पादुकोण नहीं होंगी क्योंकि वो अमेरिका में मेट गाला में शिरकत करने जायेंगी। मेट गाला इस इस बार सोमवार को है जिस दिन सोनम की संगीत सेरेमनी होगी।

    दीपिका की गैरमौजूदगी में रणवीर सिंह इस विवाह समारोह में मौजूद होंगे। ख़बर है कि सात मई को होने वाले संगीत में सोनम कपूर के कजिन (माँ की तरफ़ से) रणवीर सिंह , अपने ख़ास दोस्त और सोनम के चचेरे भाई अर्जुन कपूर के साथ अनिल कपूर के हिट गाने ‘माई नेम इज़ लखन’ पर परफार्म करेंगे। सोनम की बहनें शनाया, अंशुला और रिया ने ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ और वीरे दी वेडिंग के गाने पर अपनी तैयारी कर ली है। पैर में फ्रैक्चर होने से पहले फराह खान ने उनके डांस स्टेप्स कोरियोग्राफ भी कर दिए हैं। इस संगीत समारोह का सबसे बड़ा आकर्षण जाह्नवी कपूर होंगी। अनिल के बड़े भाई बोनी कपूर की बेटी इस संगीत समारोह में अपनी माँ श्रीदेवी के सुपरहिट गानों की मेलोडी पेश करेंगी ।

    इन डिज़ाइनरों ने तैयार किये कपड़े

    सोनम कपूर के लिए तीन डिज़ाइनरों ने शादी के कपड़े तैयार किये हैं l ख़बर है कि सोनम कपूर अपनी फेवरेट डिज़ाइनर अनामिका के ड्रेसेज पहनेंगी l वैसे उनके लिए अबू जानी और संदीप खोलसा ने भी कपड़े तैयार किये हैं और अनुराधा वकील ने लहंगा तैयार किया है l समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक फैशन डिजाइनर राधवेन्द्र राठौर ने आनंद आहूजा का वेडिंग ड्रेस डिजाइन किया है। बताया जाता है कि कपूर परिवार के कुछ पुरुष भी राधवेन्द्र के ही डिजाइन किये गए अचकन और सूट पहनेंगे। ये वही राघवेन्द्र राठौर हैं, जिन्होंने साल 2014 में सोनम कपूर स्टारर फिल्म ख़ूबसूरत में फवाद खान के कपड़े बनाये थे। सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात नहीं की। चार साल पहले दोनों की नज़रें चार हुई थीं और उनके बाद से दोनों कई बार सार्वजानिक स्थानों पर दिखे। शादी को लेकर भी पहले सूत्रों के हवाले से ही ख़बरें रही लेकिन बाद में कपूर और आहूजा परिवार ने इसकी पुष्टि की।

    हनीमून अभी नहीं 

    ख़बर है कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा इस साल अक्टूबर के महीने में हनीमून पर जायेंगे l शादी होते ही सोनम को तुरंत कान फिल्म फेस्टिवल में जाना हैं, जहाँ वो कई वर्षों से रेड कारपेट पर नज़र आई हैं l सोनम वहां अकेले ही जायेंगी l आनंद उनके साथ नहीं होंगे l उन्हें 14 मई को फ्रेच रिवेरा पहुंचना है l 

    सोनम कपूर हमेशा से ही अपने बिंदास अंदाज़ को लेकर फेमस रही हैं। छह साल पहले उन्होंने सिमी ग्रेवाल को ‘इंडियाज़ मोस्ट डिजाईरेबल’ चैट शो में इंटरव्यू दिया था कि वो नहीं चाहतीं कि उनका होने वाला हसबैंड उनके पापा की तरह हो। सोनम ने इसे स्पष्ट करते हुए बताया था कि वो अपने पिता अनिल कपूर से बेहद प्यार करती हैं। लेकिन उनमें वो सारी क्वालिटी है जो उनके पिता में है। दोनों का मिज़ाज काफ़ी मिलता है और इसी कारण वो चाहती हैं कि उनका होने वाला दूल्हा, पापा की तरह न हो कर मम्मी सुनीता की तरह हो।

    यह भी पढ़ें: चीन के Box Office पर आज से बाहुबली का धावा, रिलीज़ से पहले ही एक रिकॉर्ड

    comedy show banner