Rahul Athiya Wedding: शादी की खबरों के बीच सामने आया राहुल के घर का वीडियो, लाइट से सजा क्रिकेटर का आशियाना
KL Rahul Athiya Shetty Wedding शादी की खबरों के बीच अब केएल राहुल के घर का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। हालांकि सुरक्षा गार्ड ने कहा कि 13वीं मंजिल पर एक और शादी है।

नई दिल्ली, जेएनएन। KL Rahul Athiya Shetty Wedding: बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की शादी को लेकर रोजाना नया अपडेट सामने आ रहा है। हालांकि अभी तक इस कपल और शेट्टी परिवार की ओर से कोई पुष्टी नहीं की गई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जो केएल राहुल की बिल्डिंग का है। इस बिल्डिंग पर लाइटों की सजावट भी नजर आ रही है।
शादी की खबरों के बीच राहुल के घर का वीडियो वायरल
ये कपल पिछले पिछले काफी साल से एक दूसरे को डेट कर रहा है और अब शादी के बंधन में बंधने को भी तैयार है। ऐसे में अब केएल राहुल के घर की कुछ झलकियां सामने आई हैं, जिनमें उनके घर की बिल्डिंग पर हो रही सजावट देखी जा रही है।
इस वीडियो को फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा- बांद्रा के पाली हिल स्थित अपने घर पर राहुल की शादी की तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि सुरक्षा गार्ड ने कहा कि 13वीं मंजिल पर एक और शादी है।
View this post on Instagram
वीडियो देख फैंस हुए खुश
इस वीडियो के सामने आने के बाद ये तो साफ है कि जल्द ही अथिया और राहुल की शादी की शहनाई गूंजने वाली है। वीडियो को देख सोशल मीडिया पर राहुल और अथिया के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की वेडिंग डिटेल्स
खबर है कि कपल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस पर होगी। खबरों के मुताबिक, अथिया और केएल राहुल की शादी का जश्न तीन दिन चलने वाला है। शादी इसी महीने 23 जनवरी को होगी। 21 जनवरी से 23 जनवरी के बीच शादी की सभी रस्में होगी।
21-22 को हल्दी-मेहंदी और संगीत का फंक्शन सेलिब्रेट किया जाएगा। कहा जा रहा है कि सलमान खान, जैकी श्रॉफ, अक्षय कुमार, एम एस धोनी और विराट कोहली जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों के शादी में शामिल होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma की मौत के बाद अली बाबा शो के पुराने सेट पर लौटी पूरी टीम, हुआ पूजा-पाठ
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: संदीप सिकंद ने बताया बिग बॉस के विनर का नाम, बोले- पूरे दिल के साथ खेला है उसने गेम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।