Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pravir The Adivasi GOD: बस्तर के महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव पर बनी शार्ट फिल्म, फिल्म फेयर के लिए नॉमिनेटेड

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 16 Dec 2022 07:45 PM (IST)

    Praveer the Adivasi God प्रवीर द आदिवासी गॉड शार्ट फिल्म है। इस फिल्म को फिल्म फेयर अवार्ड में नॉमिनेशन मिला है। यह 20 मिनट की फिल्म है। इस फिल्म को लेकर सभी बहुत उत्साहित है। फिल्म का निर्देशन विवेक कुमार ने किया है।

    Hero Image
    Pravir The Adivasi GOD: प्रवीर द आदिवासी गॉड

    जगदलपुर, नई दुनिया। Pravir The Adivasi GOD: बस्तर रियासत के अंतिम व सबसे लोकप्रिय महाराजा रहे स्वर्गीय प्रवीरचंद भंजदेव पर आधारित लघु फिल्म आई प्रवीर द आदिवासी गॉड को फिल्म फेयर के लिए नामांकित किया गया है। देश में फिल्म जगत में राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित फिल्म फेयर अवार्ड के लिए नामांकित होने से रिलीज होने से पहले ही फिल्म चर्चा में आ गई है। बस्तर पर बनी यह पहली फिल्म है जिसे फिल्म फेयर में जगह मिली है। इसकी पूरी शूटिंग बस्तर और दंतेवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्र में हुई है। फिल्म के निदेशक विवेक कुमार हैं। 20 मिनट की इस फिल्म में प्रवीरचंद भंजदेव के जीवन, संघर्ष और आदिवासियों की उनके प्रति गहरी आस्था को को बताया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस्तर के मूल निवासी अपने आपको आज भी महाराजा से सीधे जोड़ते हैं

    निर्देशक विवेक कुमार के अनुसार बस्तर महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव से आज भी बस्तर के मूल निवासी अपने आप को सीधे जोड़ते हैं। बस्तरवासी महाराजा की कमी आज भी महसूस करते हैं। इसके पीछे एक कारण राजनेताओं द्वारा तैयार किए गए तंत्र का उन्हें फायदा नहीं मिल पाना। बस्तर के मूल निवासियों की पुरानी पीढ़ी मानती है कि प्रवीरचंद भंजदेव होते तो आज ये दिन नहीं देखने पड़ते। बस्तरवासियों की पूरी सुनवाई होती। विवेक ने बताया कि यहां पर वे अपनी फिल्म पूरी कर पाए इसके पीछे स्थानीय लोगों का सहयोग है। जिनमें अंजार नबी भी हैं। बस्तर जैसे क्षेत्र में अंजार नबी काफी प्रतिभावान होनहार कैमरामैन और सिनेमेटोग्राफर है। उन्होंने शानदार तरीके से न केवल ग्रामीणों से बातचीत को कैमरे में उतारा बल्कि उन्हें कैमरे के सामने बोलने के लिए भी मनाया। अंदरूनी इलाके के लोग हमेशा कैमरे पर बात करने में झिझकते हैं। अंजार ने यह काम आसान किया। साथ ही कैमरे में उनका हुनर देखते ही बनता है। उनके ही कैमरे से शूट की गई फिल्म अब पूरी दुनिया देखेगी।

    यह भी पढ़ें: Besharam Rang गाने पर अब लगा धुन चुराने का आरोप, सिंगर कारालिसा मोंटेरियो ने तोड़ी चुप्पी

    शार्ट फिल्म कैटेगरी में मिली जगह

    बस्तर पर बनी आई प्रवीर द आदिवासी गॉड फिल्म को फिल्मफेयर के शार्टफिल्म कैटगिरी में जगह मिली है। इस कैटेगरी में टाप 30 फिल्मों का चयन किया गया है। इसके अलावा क्रिटिक्स वर्ग में भी इसका सलेक्शन बाकी है। जिसमें कोई वोटिंग नहीं होगी। कंटेंट के आधार पर ही अवार्ड दिया जाएगा। बताया गया कि इस फिल्म को तीन राष्ट्रीय व एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में जगह मिल चुकी है। केरल के एसआइजीएनएस फिल्म फेस्टिवल, कोलकाता में साउथ एशियन शार्ट फिल्म फेस्टिवल, केरल में ही इंटरनेशल डाक्यूमेंट्री फेस्टिवल और बंगाल इंटरनेशल शार्ट फिल्म फेस्टिवल में स्थान मिल चुका है। इसके अलावा ब्राजील में फ्राइसिने फेस्टिवल में भी इसे जगह मिल चुकी है।

    यह भी पढ़ें: Boycott Pathaan: 'पठान' को लेकर मुस्लिम समुदाय भी नाराज, उलेमा बोर्ड ने कहा- फिल्म को नहीं होने देंगे रिलीज

    प्रवीरचंद भंजदेव की किताब है आई प्रवीर द आदिवासी गॉड

    बस्तर रियासत के अंतिम महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव को बस्तर के आदिवासी किसी भगवान से कम नहीं मानते थे। वे एक अच्छे साहित्यकार भी थे। आई प्रवीर द आदिवासी गॉड, लोहंडीगुड़ा तरंगिणी, योग के आधार योग तत्व, ज्ञान संबंध का निरूपण उनकी चर्चित रचनाएं हैं।