Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आधे बिक चुके, आधे डरते हैं', Prakash Raj ने बॉलीवुड सितारों पर कसा तंज, दे दिया बेबाक बयान

    बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्मों में नजर आ चुके Prakash Raj एक्टिंग के अलावा अपने बेबाक बयानों के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनके लेटेस्ट इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्टर बॉलीवुड सितारों की जमकर लताड़ लगाते हैं और राजनीतिक मुद्दों पर चुप रहने को लेकर तंज कसते हैं। आइए जानते हैं आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 05 May 2025 02:06 PM (IST)
    Hero Image
    हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर प्रकाश राज का तंज (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Prakash Raj Slammed Bollywood: हिंदी और तेलुगु सिनेमा के मशहूर अभिनेता प्रकाश राज अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं। चाहे इंडस्ट्री की बात हो या सामाजिक मुद्दे, वह खुलकर बोलने से नहीं हिचकते, भले ही इसके लिए उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़े। हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रकाश ने बॉलीवुड के उन सितारों पर निशाना साधा, जो राजनीतिक मुद्दों पर चुप्पी साध लेते हैं। उन्होंने कहा कि कई लोग डरते हैं, तो कुछ ‘बिक चुके हैं’ और सरकार के खिलाफ बोलने से कतराते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रकाश राज का खुलासा

    इंडिया टुडे हिंदी के साथ बातचीत में प्रकाश ने कहा कि शक्तिशाली सरकारें असहमति को दबा सकती हैं, लेकिन फिल्ममेकर्स को ऐसी फिल्में बनानी चाहिए जो सोचने पर मजबूर करें और उनकी रिलीज के लिए लड़ें। उन्होंने कहा, “कोई भी सरकार चर्चा को रोक सकती है, लेकिन कलाकारों में वह हिम्मत होनी चाहिए कि वे अपनी फिल्मों के लिए खड़े हों। यह जिद जरूरी है।”

    Photo Credit- X

    उन्होंने बॉलीवुड के अपने सहयोगियों पर तंज कसते हुए कहा, “आधे बिक चुके हैं, और आधे डरते हैं क्योंकि उनमें हिम्मत नहीं। मेरे एक दोस्त ने कहा कि मेरे पास तुम्हारी तरह ताकत नहीं। मैंने कहा, मैं समझता हूं, लेकिन माफ नहीं कर सकता। इतिहास चुप रहने वालों को माफ नहीं करेगा।”

    ये भी पढ़ें- Sreeleela के हाथ लगी एक और हिंदी फिल्म, कार्तिक आर्यन के बाद इस अभिनेता संग जमेगी जोड़ी!

    बयानों का करियर पर पड़ा असर

    प्रकाश ने स्वीकार किया कि उनके बेबाक विचारों का उनके करियर पर असर पड़ा है। उन्होंने बताया कि उनके खुले बोलने की वजह से बॉलीवुड में उन्हें पहले जितना काम नहीं मिलता। “लोग डरते हैं कि मेरे साथ काम करने से उन्हें नुकसान हो सकता है। ऐसा माहौल है,” उन्होंने कहा। लेकिन यह स्थिति उन्हें और मजबूत बनाती है। उन्होंने जोड़ा, “काम पूरी तरह बंद नहीं होता, लेकिन उतना नहीं मिलता जितना मिल सकता था। फिर भी, हमें अपनी आवाज बुलंद करनी होगी।”

    Photo Credit- X

    प्रकाश राज का वर्क फ्रंट

    प्रकाश राज हाल ही में सूर्या की फिल्म रेट्रो में नजर आए थे। उनके पास विजय की जना नायकन और पवन कल्याण की दे कॉल हिम ओजी जैसी बड़ी फिल्में भी हैं। हालांकि, वह अब पहले जितना स्क्रीन पर दिखाई नहीं देते, लेकिन खलनायक के किरदारों में उनका अभिनय आज भी बेजोड़ माना जाता है।

    ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par के लिए खत्म हुआ फैंस का इंतजार, Aamir Khan ने उठाया रिलीज डेट से पर्दा