Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पंचायत के बाद मेरी जिंदगी...' प्रहलाद पांडे उर्फ Faisal Malik ने पंचायत 3 को लेकर कही ऐसी बात

    Updated: Tue, 21 May 2024 09:07 AM (IST)

    लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर ओटीटी पर पंचायत सीजन 3 लौट रहा है जिसमें जितेंद्र कुमार रघुबीर यादव नीना गुप्ता और फैसल मलिक जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था। पंचायत में उप प्रधान प्रहलाद पांडे की भूमिका से फेमस हुए अभिनेता फैसल मलिक (Faisal Malik) ने भी अपनी खुशी जाहिर की है।

    Hero Image
    Faisal Malik Panchayat 3 (Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  अभिनेता  जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता और फैसल मलिक जैसे कलाकारों की  वेब सीरीज 'पंचायत 3' एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है। हाल ही में इस  'पंचायत 3' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया और हर कोई 28 मई का इंतजार कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेजन प्राइम वीडियो पर 'पंचायत 3'  रिलीज होने वाली है, जिसको लेकर एक्टर फैसल मलिक उर्फ प्रहलाद पांडे काफी उत्साहित हैं। यह दिल छू लेने वाला कॉमेडी-ड्रामा ग्रामीण भारत पर आधारित है।  नया सीजन फुलेरा गांव के भीतर नई चुनौतियों और संघर्षों को पेश करता नजर आएगा।

    यह भी पढ़ें- Panchayat 3 Trailer: 'PM गरीब आवास' को लेकर 'फुलेरा' में गरमाई सियासत, लौटकर पछताए 'सचिव' अभिषेक त्रिपाठी

     

    'तीसरा सीजन पहले सीजन से ज्यादा अच्छा है'

    अच्छे कामों से मिली लोकप्रियता कलाकारों के लिए उनके फैंस की तरफ से उम्मीद और जिम्मेदारी भी लेकर आती है। वेब सीरीज पंचायत में उप प्रधान प्रहलाद पांडे की भूमिका से फेमस हुए अभिनेता फैसल मलिक (Faisal Malik) भी अब अपनी जिम्मेदारियों में बढ़त देख रहे हैं। इस सीरीज के तीसरे सीजन को लेकर दैनिक जागरण से बातचीत की और कहा, 'शो बहुत अच्छा लिखा गया है। तीसरा सीजन पहले दोनों सीजन से ज्यादा अच्छा है। कहानी में ऐसी कई मजेदार चीजें हैं, जो दर्शकों को बहुत पसंद आएंगी।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Faisal Malik (@whofaisalmalik)

    'एक्टिंग में मौके मिलने लगे हैं'

    सीजन 2 में बलिदान जवान के पिता के तौर पर प्रह्लाद पांडे की भूमिका के कुछ भावनात्मक पहलू भी दिखाए गए थे। इस पर अभिनेता ने कहा, 'मेरे लिए वह बहुत मुश्किल था। पिछले सीजन में मैंने सात दिनों तक भावनात्मक दृश्यों की शूटिंग की थी। सातों दिन मैं उसी भाव में रहा था और यह आसान नहीं था। पंचायत के बाद मेरी जिंदगी में बहुत ज्यादा बदलाव आए हैं। पहले मैं अपनी कंपनी के बैनर तले फिल्में और शो प्रोड्यूस करता था। आम आदमी के जीवन पर आधारित हमने काफी फिल्में बनाई हैं। पंचायत के बाद अब एक्टिंग में भी काफी मौके मिलने लगे हैं। अब लोग पहचानने लगे हैं, इससे जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है। अब अच्छा काम करना है। मैं कोशिश भी कर रहा हूं कि अच्छा काम करूं। कई अच्छी चीजों में काम किया है, जो आने वाली हैं।

    फैसल मलिक का वर्कफ्रंट

    फैसल मलिक ने कंगना रनौत की फिल्म 'रिवॉल्वर रानी', 'मैं और चार्ल्स' और 'सात उच्चके' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। इसके अलावा उन्होंने कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए काम किया है। अब वह जल्द डेढ़ बीघा जमीन, सब फर्स्ट क्लास है समेत चार फिल्में तथा तीन वेब सीरीज लेकर आने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें- Panchayat 3 Release Date Out: 'पंचायत 3' की रिलीज डेट का खत्म हुआ सस्पेंस, इस दिन रिलीज होगी सीरीज