Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rowdy Rocky: 'राउडी रॉकी' में एक्शन करते दिखेंगे प्रदीप पाण्डेय चिन्टू, जानें किस दिन हो रही है रिलीज

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Sat, 24 Dec 2022 04:42 PM (IST)

    प्रदीप एक फिल्म के लिए अच्छी खासी फीस लेते हैं। वहीं उन्होंने लगभग हर एक्ट्रेस संग फिल्मों में काम किया है। एक्टिंग के प्रदीप सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों के साथ अपने आने वाले प्रोजेक्ट की जानकारी फैंस के साथ शेयर करते हैं।

    Hero Image
    Photo Credit : rowdy rocky film Photos

    नई दिल्ली, जेएनएन। Rowdy Rocky: भोजपुरी फिल्मों के हिट एक्टर प्रदीप पाण्डेय चिन्टू इनदिनों अपनी आने वाली एक्शन फिल्म 'राउडी रॉकी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये फिल्म इसी महीने यानी 30 दिसम्बर को बिहार के सभी सिनेमाघरों रिलीज होने जा रही हैं। इस फिल्म में प्रदीप रोमांटिक लुक में नहीं बल्कि पूरी एक्शन लुक में नजर आने वाले है। फिल्म हॉउस कृत कुसुम गौतम व विद्दा प्रसाद गौतम प्रॉडली के बैनर तले बनी 'राउडी रॉकी' के निर्माता अजय गौतम व निर्देशक रामना मोगली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सच्ची कहानियों पर केंद्रित है फिल्म

    प्रदीप पाण्डेय चिन्टू की फिल्म 'राउडी रॉकी' सच्ची कहानियों पर केंद्रित है। इस मूवी में आपको चिन्टू एक्शन करते नजर आएंगे। उनका एक्शन आपको देख आप पर्दे पर से नजरें नहीं हटा पाएंगे।इस वक्त फिल्म की पूरी टीम प्रमोशन में जुटी है। एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य और पावनी फिल्म में चिन्टू के अपोजिट नजर आने वाली हैं। पाखी हेगड़े फिल्म में आइटम नंबर करती नजर आएंगी।  

    साउथ एक्टर से होगी टक्कर

    'राउडी रॉकी' में पहली बार चिन्टू साउथ फिल्मों के खलनायक सयाजी शिंदे के साथ काम करते दिखेगें। फिल्म में दोनों के कई जबरदस्त सीन हैंं। बता दें कि फिल्म के लेखक वीरू ठाकुर, संगीत राजकुमार आर पाण्डेय व पीआरओ सोनू निगम है। फैंस को एक्टर की इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। वहीं चिन्टू साउथ एक्टर सयाजी शिंदे के साथ काम करके काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। 

    सोशल मीडिया पर रहते हैं एक्टिव

    बता दें कि प्रदीप कुमार चिन्टू ने अब तक के करियर में कई भोजपुरी फिल्में दी हैं। इन फिल्मों में वो अलग-अलग रोल प्ले करते नजर आए हैं। प्रदीप एक फिल्म के लिए अच्छी खासी फीस लेते हैं। वहीं उन्होंने लगभग हर एक्ट्रेस संग फिल्मों में काम किया है। एक्टिंग के प्रदीप सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों के साथ अपने आने वाले प्रोजेक्ट की जानकारी फैंस के साथ शेयर करते हैं।