Prabhudeva Wedding: प्रभुदेवा ने डॉक्टर हिमानी के साथ मई में ही कर ली थी शादी, पढ़ें पूरी खबर
Prabhudeva Wedding प्रभुदेवा और डॉक्टर हिमानी 2 महीने लिव इन रिलेशनशिप में भी रहेl यह शादी प्रभुदेवा के चेन्नई स्थित घर पर हुईl लॉकडाउन के नियमों के चलते शादी में किसी को नहीं बुलाया गया थाl डॉक्टर हिमानी प्रभुदेवा के माता-पिता से मैसूर में दो बार मिल चुकी हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl अभिनेता और डांसर प्रभुदेवा की शादी को लेकर कई सारे कयास लगाए जा रहे थेl अब पूरी खबर यह है कि प्रभुदेवा ने डॉक्टर हिमानी के साथ शादी कर ली है, जो कि मुंबई के साकीनाका में रहती हैंl प्रभुदेवा अपनी पीठ और पैर का इलाज डॉक्टर हिमानी से करा रहे थे, उन्हें यह दर्द लगातार डांस करते रहने के कारण हुआ था चेन्नई में मई में दोनों ने शादी कर ली हैl दोनों लॉकडाउन के समय मार्च में चेन्नई चले गए थेl
इसके बाद प्रभुदेवा और डॉक्टर हिमानी 2 महीने लिव इन रिलेशनशिप में रहेl यह शादी प्रभुदेवा के चेन्नई स्थित घर पर हुईl लॉकडाउन के नियमों के चलते शादी में किसी को नहीं बुलाया गया थाl डॉक्टर हिमानी प्रभुदेवा के माता-पिता से मैसूर में दो बार मिल चुकी हैl हाल ही में डॉक्टर हिमानी ने अपने ससुराल में भेंट दी हैl इस अवसर पर डॉ. हिमानी का परिवार भी आया थाl इसके पहले यह जोड़ा जुलाई-अगस्त में प्रभुदेवा के माता-पिता का आशीर्वाद लेने गया थाl
View this post on Instagram
प्रभुदेवा के बड़े भाई राजू सुंदरम ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, 'आपके पास सभी जानकारी है और हम इस शादी से बहुत खुश हैंl' यह प्रभुदेवा की दूसरी शादी हैl इससे पहले वह रामलता से विवाहित थेl इसके बाद उनका दक्षिण भारत की अभिनेत्री नयनतारा से भी अफेयर रहा थाl
View this post on Instagram
सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर में से एक प्रभुदेवा का पेशेवर जीवन हमेशा से ही ग्लिट्ज़ और ग्लैमर से भरपूर रहा है। लोकप्रिय डांसर प्रभुदेवा अपने जीवन में सब कुछ प्राप्त किया हैl उन्होंने बतौर निर्देशक और निर्माता के रूप में भी काम किया है। जबकि दूसरी ओर अपने निजी जीवन को रास्ते पर लाने के लिए उन्हें बहुत अधिक उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है।उनका पहली पत्नी लता के साथ तलाक भी हो चुका है। प्रभुदेवा कई फिल्मों में बतौर अभिनेता भी नजर आ चुके हैंl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।