Prabhu Deva 48th Birthday: प्रभुदेवा की लव लाइफ से जुड़े जानिए रोचक तथ्य
लता को जब प्रभुदेवा और नयनतारा से अफेयर के बारे में पता चला था तब उन्होंने 2010 में प्रभुदेवा के खिलाफ कार्रवाई कर पति के साथ रहने की मांग अदालत में की थीl 2011 में प्रभुदेवा और लता का तलाक हो गयाl

नई दिल्ली, जेएनएनl निर्देशक और कोरियोग्राफर प्रभुदेवा का आज 48 वां जन्मदिन हैl हम आपके लिए उनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य लेकर आए हैंl प्रभुदेवा कोरियोग्राफर, फिल्म निर्माता, निर्देशक और एक लोकप्रिय अभिनेता भी हैl प्रभुदेवा शानदार निर्देशक और डांसर माने जाते हैंl उन्हें भारतीय माइकल जैक्सन भी कहा जाता हैl अपने 32 वर्ष के करियर में उन्होंने कई पुरस्कार भी जीते हैंl इनमें पद्मश्री और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी शामिल हैl
प्रभुदेवा के व्यक्तिगत जीवन के बारे में बहुत कम लोगों के बारे में पता हैl प्रभुदेवा ने लव मैरिज की थीl उन्होंने रामलथ से शादी की थीl जिन्होंने शादी के बाद अपना नाम बदलकर लता रख लिया थाl हालांकि 16 साल चली शादी अब खत्म हो गई हैl प्रभुदेवा और लता के तीन बच्चे थेl हालांकि उनके बड़े बेटे की 2008 में कैंसर से मृत्यु हो गईl प्रभुदेवा शादी के बाद नयनतारा को दिल दे बैठेl दोनों का 3 वर्ष रिश्ता भी चलाl हालांकि फिर उनका भी ब्रेकअप हो गयाl
View this post on Instagram
लता को जब प्रभुदेवा और नयनतारा से अफेयर के बारे में पता चला था, तब उन्होंने 2010 में प्रभुदेवा के खिलाफ कार्रवाई भी की और पति के साथ रहने की मांग अदालत में की थीl 2011 में प्रभुदेवा और लता का तलाक हो गयाl प्रभुदेवा मुंबई चले आएl नयनतारा के साथ 2012 में उनका ब्रेकअप हो गयाl अब 2020 में खबर आई कि प्रभुदेवा ने नवंबर में फिजियोथैरेपिस्ट और डॉक्टर लड़की से शादी कर ली हैl जब वह उनका इलाज कर रही थी, तब वह उन्हें दिल दे बैठेl प्रभुदेवा फिल्म निर्देशक हैंl उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया हैl वह जल्द नई फिल्म लेकर आने वाले हैं।
View this post on Instagram
प्रभुदेवा अच्छे डांसर हैl उन्होंने कई फिल्मों में शानदार कोरिओग्राफी की हैl उनके डांस के स्टेप्स काफी कठिन होते हैl हालांकि वह उन्हें बड़ी सहजता से कर लेते हैl प्रभुदेवा कई शो में नजर आ चुके हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।