South Actors Flop In Bollywood: साउथ सिनेमा के इन एक्टर्स का नहीं चला बॉलीवुड में सिक्का, लिया यू टर्न
South Actors Flop In Bollywood साउथ सिनेमा की फिल्में आज के समय में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही हैं। लेकिन साउथ इंडस्ट्री के कई ऐसे बड़े एक्टर्स हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई लेकिन उनकी फिल्में बुरी तरह से पिट गईं।
नई दिल्ली,जेएनएन।South Actors Flop In Bollywood: बॉलीवुड फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर जहां पैंडेमिक के बाद से ही हालत खराब है, तो वही साउथ सिनेमा की फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। केजीएफ से लेकर, आरआरआर और पुष्पा द राइज जैसी कई ऐसी बड़ी फिल्में हैं, जिन्होंने सिर्फ साउथ की ऑडियंस को इम्प्रेस नहीं किया, बल्कि वह हिंदी ऑडियंस का दिल जीतने में भी कामयाब रहे। राम चरण से लेकर प्रभास तक कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिनकी साउथ भाषा की फिल्मों को जब हिंदी भाषा में डब किया, तो ऑडियंस ने उन्हें काफी पसंद किया। लेकिन इन एक्टर्स ने जब बॉलीवुड में डेब्यू किया तो ऑडियंस का वो प्यार उन्हें नहीं मिला जिसकी उन्हें उम्मीद थी। तो चलिए देखते हैं कौन-कौन से ऐसे एक्टर्स हैं, जिनका बॉलीवुड में सिक्का नहीं चला।
प्रभास
निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' को तेलुगु और तमिल के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया। इस फिल्म ने दुनियाभर में बहुत अच्छा बिजनेस किया। लेकिन जब प्रभास ने फिल्म 'साहो' से बॉलीवुड में कदम रखा, तो उनकी पहली ही हिंदी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई। इस फिल्म में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में नजर आई थीं।
राम चरण
राम चरण साउथ सिनेमा के एक बड़े स्टार हैं, लेकिन वह भी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। राम चरण ने साल 2013 में प्रियंका चोपड़ा के अपोजिट फिल्म 'जंजीर' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। यह फिल्म अमिताभ बच्चन की 1973 में आई फिल्म का रीमेक था। हालांकि राम चरण के चार्म का बॉलीवुड ऑडियंस पर कोई असर नहीं हुआ और उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई।
विक्रम
विक्रम की साउथ सिनेमा में एक अलग दीवानगी देखने को मिलती हैं। वह जल्द ही ऐश्वर्या राय के साथ साउथ की फिल्म 'PS-1' में नजर आने वाले हैं। हालांकि विक्रम भी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की फिल्म 'रावण' में काम किया था। इसके अलावा वह बॉलीवुड फिल्म डेविड में भी नजर आ चुके हैं। लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई।
सूर्या
सूर्या की फिल्म 'सूराराई पोटरू' ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में कई कैटेगरी में अपना नाम दर्ज करवाया। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि सूर्या भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। उन्होंने राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'रक्त चरित्र 2' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। इस फिल्म में सूर्या के अलावा विवेक ओबेरॉय भी मुख्य भूमिका में थे। उनकी डेब्यू फिल्म को न तो क्रिटिक्स की सराहना मिली और न ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई हुई।
View this post on Instagram
किच्चा सुदीप
किच्चा सुदीप कन्नड़ सिनेमा के बड़े सितारे हैं। उनकी फिल्मों को लोग बहुत पसंद करते हैं। किच्चा सुदीप ने एक नहीं बल्कि कई बार बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन उन्हें वह सफलता नहीं मिली, जो उन्हें कन्नड़ फिल्मों से मिली। किच्चा सुदीप ने फिल्म 'फूंक' से बॉलीवुड में कदम रखा था, इस फिल्म को मिक्स रिस्पांस मिला था। इसके बाद उन्होंने रन, रक्त चरित्र 2, दबंग 3, जैसी कई फिल्मों में काम किया। लेकिन इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया।
View this post on Instagram
सिद्धार्थ
सिद्धार्थ ने आमिर खान की साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'रंग दे बसंती' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उन्होंने करण का किरदार निभाया था। उनके किरदार को फिल्म में जिस तरह से क्रिटिक्स द्वारा सराहना मिली थी उसे देखकर यही लग रहा था कि उनका फ्यूचर बॉलीवुड में ब्राइट है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस फिल्म के बाद उन्होंने स्ट्राइकर और चश्में बद्दूर जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया, लेकिन ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं।
वेंकटेश
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार वेंकटेश किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनकी बोली में मिठास और परदे पर एक्शन ने ऑडियंस को खूब इम्प्रेस किया। हालांकि कई एक्टर्स की तरह ही वेंकटेश ने भी 1993 में अपनी किस्मत बॉलीवुड में आजमाई। उन्होंने करिश्मा कपूर के अपोजिट फिल्म 'अनाड़ी' में काम किया। ये फिल्म तो सुपरहिट हुई, लेकिन उनकी दूसरी फिल्म 'तकदीरवाला' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। जिसके बाद सुपरस्टार वेंकटेश भी बॉलीवुड छोड़ तेलुगु सिनेमा में ही एक्टिव हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।